Rourkela News: ओडिशा लोक सेवा आयोग (ओपीएससी) की ओर से शनिवार को घोषित राज्य सिविल सेवा परीक्षा (ओसीएस)-2022 के परिणाम में श्वेताश्री महापात्रा को राज्य में पहला रैंक मिला है. शीर्ष 10 उम्मीदवारों में महापात्रा सहित पांच महिलाएं शामिल हैं. कुल 683 उम्मीदवार परीक्षा में सफल हुए हैं, जिनमें 258 महिलाएं हैं. ओडिशा सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जो प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण हैं. ओसीएस-2022 के लिए 34,712 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 92,914 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. इनमें से 40,586 उम्मीदवार 15 अक्तूबर, 2023 को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे.
राउरकेला की मधुस्मिता ने पहले ही प्रयास में पास की परीक्षा
बसंती कॉलोनी से सटे कुम्हारपाड़ा बस्ती में रहनेवाली मधुस्मिता किसान को ओसीएस परीक्षा में 482वां रैंक मिला है. मधुस्मिता फिलहाल गांधी कॉलेज के जुलॉजी विभाग की लेक्चरर हैं. वर्ष 2022 में मधुस्मिता ने एसएसबी का एग्जाम पास किया था. जिसके बाद वह गांधी कॉलेज में बतौर लेक्चरर सेवा दे रही हैं. मधुस्मिता बताती हैं कि उनका लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा पास करने का है. मधुस्मिता के पिता लालमोहन किसान रिटायर नगरपालिका कर्मचारी हैं. वहीं मां सुशीला किसान गृहिणी हैं. मधुस्मिता ने स्कूलिंग सेंट ऑर्नोल्ड स्कूल से की थी. 2013 में मैट्रिक करने के बाद प्लस-2 उन्होंने बसंती कॉलोनी स्थित डीएवी स्कूल से 2015 में किया था. 2020 में उत्कल विश्वविद्यालय से पीजी किया.
राजगांगपुर की नूरी परवीन को मिला 13वां रैंक
सुंदरगढ़ जिले के तलसरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बालीशंकरा ब्लॉक की बनडेगा निवासी नूरी परवीन ने ओसीएस परीक्षा में 13वां रैंक हासिल किया है. नूरी ने अपनी पढ़ाई एकलव्य विद्यालय से पूरी की तथा स्नातक संबलपुर के जीएम कॉलेज से किया है. वह नयी दिल्ली में रहकर दिल्ली विश्वविद्यालय से एम कॉम करने सहित प्रशासनिक परीक्षा के लिए कोचिंग ले रही थीं. पहली बार में ही 13वां रैंक प्राप्त होने से वह काफी उत्साहित हैं. उनकी माता जीनत परवीन राजगांगपुर स्थित सरफुद्दीन अहमद उर्दू हाई स्कूल में शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं. ओडिशा सरकार के उप सभापति तथा तलसरा विधायक भवानी शंकर भोई ने उन्हें शनिवार को पुष्पगुच्छ प्रदान कर बधाई दी है.
राजगांगपुर की निवेदिता को भी मिली सफलता
ओसीएस परीक्षा में राजगांगपुर के रानीबंध में रहने वाली निवेदिता बाग को सफलता हाथ लगी है. निवेदिता स्थानीय निवासी हारेन बागे व जूलियाना बागे की बड़ी बेटी हैं. हारेन एक किसान हैं. निवेदिता ने अपनी प्राथमिक से लेकर 10वीं तक की पढ़ाई राजगांगपुर अरबिंदो स्कूल से पूरी की है. डालमिया कॉलेज से विज्ञान में 12वीं तथा स्नातक की पढ़ाई करने के बाद संबलपुर विश्वविद्यालय से पर्यावरण विज्ञान में प्रथम श्रेणी में स्नानोक्तर की परीक्षा उत्तीर्ण कर प्रशासनिक सेवा की परीक्षा की तैयारी कर रही थीं. तीन महीने पहले ही जूनियर रेवेन्यू असिस्टेंट के रूप में उनको नियुक्ति मिली थी तथा वर्तमान में कुतरा तहसील में कार्यरत हैं.सफल अभ्यर्थियों को केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने दी बधाई
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा प्रशासनिक सेवा-2022 परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को बधाई दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ओडिशा लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ओडिशा प्रशासनिक सेवा-2022 परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्वेताश्री महापात्र सहित सभी सफल अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं और बधायी. आप सभी ने अपनी इच्छाशक्ति, कड़ी मेहनत और एकाग्रता से यह सफलता हासिल की है. शिक्षा मंत्री ने विश्वास जताया कि ये अभ्यर्थी जनसेवा में शामिल होकर ‘विकसित ओडिशा’ और ‘विकसित भारत’ के निर्माण की दिशा में अपने कर्तव्यों और दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे. उन्होंने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है