आरएसपी. सिलिकॉन स्टील मिल ने एक दिन में 1232 टन सीआरएनओ स्टील भेज कर बनाया कीर्तिमान

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) की सिलिकॉन स्टील मिल ने रिकॉर्ड तोड़ने की अपनी होड़ जारी रखते हुए 18 जून, 2024 को 1232 टन कोल्ड रोल्ड नॉन-ओरिएंटेड (सीआरएनओ) स्टील भेजकर एक दिन में डिस्पैच का नया रिकॉर्ड दर्ज किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:46 AM
an image

राउरकेला. राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) की सिलिकॉन स्टील मिल ने रिकॉर्ड तोड़ने की अपनी होड़ जारी रखते हुए 18 जून, 2024 को 1232 टन कोल्ड रोल्ड नॉन-ओरिएंटेड (सीआरएनओ) स्टील भेजकर एक दिन में डिस्पैच का नया रिकॉर्ड दर्ज किया है. इससे पहले 1188 टन डिस्पैच का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 08 मई, 2008 को किया गया था. इस उल्लेखनीय उपलब्धि में रिकॉर्ड समय में 17 वैगन और 3 ट्रेलर लोड करना शामिल था. इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए समर्पित शिपिंग टीम ने 16 घंटे से अधिक समय तक अथक परिश्रम किया.

एसएसएम के महा प्रबंधक प्रभारी ने कर्मी समूह को बधाई दी

विशेष रूप से यह उपलब्धि उल्लेखनीय है क्योंकि सिलिकॉन स्टील मिल एक ही शिफ्ट और सीमित मैनपावर के साथ काम करती है. इस कीर्तिमान को हासिल करने में उत्पादन योजना और नियंत्रण (पीपीसी) विभाग, रेलवे और कंटेनर लॉजिस्टिक्स (आरसीएल) यातायात और सभी सहायक एजेंसियों के समन्वित प्रयास महत्वपूर्ण थे. महा प्रबंधक प्रभारी (एसएसएम) सीआर मिश्र ने मुख्य महा प्रबंधक (सीआरएम, एसएसएम, पीपीएस एवं रोल शॉप) सुब्रत कुमार, एसएसएम कर्मीसमूह और सभी सहायक विभागों, अर्थात पीपीसी, आरसीएल और टीएंडआरएम को इस समन्वित प्रयास के लिए धन्यवाद दिया. उल्लेखनीय है कि एसएसएम ऊर्जा कुशल स्टील कोल्ड रोल्ड नॉन-ओरिएंटेड (सीआरएनओ) का उत्पादन करता है, जो जनरेटर, मोटर, रिले, छोटे ट्रांसफार्मर, एसी आदि जैसे विद्युत उपकरणों के निर्माण के लिए एक आवश्यक कच्चा माल है. आरएसपी को सीआरएनओ का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू करने वाला देश का पहला संयंत्र होने का गौरव प्राप्त है.

आरएसपी अधिकारी के घर में लगी आग, हादसा टला

राउरकेला स्टील सिटी के सेक्टर-20 अंचल में रहनेवाले एक आरएसपी कर्मचारी के घर में गुरुवार की शाम किसी कारण से आग लग गयी. इसका पता चलने से आरएसपी के फायर बिग्रेड के कर्म्चारियों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के अनुसार, सेक्टर-20 के बी-151 में आरएसपी के अधिकारी हृदयानंद पति अपने परिवार के साथ रहते हैं. गुरुवार शाम परिवार के सभी सदस्य घर पर थे. इसी दौरान घर में आग लग गयी. इस समय सभी बिजली उपकरण बंद रहने के बाद भी कैसे आग लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. आग से स्टोर रूम में रखी विभिन्न सामग्री जलकर नष्ट होने की सूचना है. हालांकि, किसी तरह का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version