Sundargarh News: सुंदरगढ़ जिला महोत्सव जतरा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम है. महाेत्सव की चौथी शाम को भी विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए. खासकर गायिका अर्चना पाढ़ी का स्टार नाइट कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहा. महाेत्सव की चौथी शाम अतिरिक्त जिलापाल रवि नारायण साहू (सामान्य), अतिरिक्त जिलापाल (राजस्व) अभिमन्यु मांझी, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी व कार्यकारी अधिकारी सुरंजन साहू, सदर उप-जिलापाल दाशरथी सराबू, पानपोष उप-जिलापाल विजय कुमार नायक समेत बड़गांव, टांगरपाली व बालीशंकरा ब्लाॅक के अध्यक्ष अतिथि के तौर पर शामिल हुए.
नुआगांव, लाठीकटा और राजगांगपुर के कलाकारों ने दी प्रस्तुति
ब्लॉक स्तरीय जतरा कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले नुआगांव, लाठीकटा और राजगांगपुर ब्लॉक के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इसी तरह ब्रह्मपुर की प्रिंस नृत्य मंडली, प्रयास सेंटर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, कोलकाता द्वारा कथकली, ब्रह्मपुर के गंगेश्वर शंख वाद्य मंडली द्वारा टाइगर नृत्य, पुरी के फेट फाइटर मंडली द्वारा मलखंबा नृत्य और मितेई ट्राइबल थांग ता और सांस्कृतिक संस्थान मणिपुर द्वारा रास नृत्य व मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया. अंत में स्टार नाइट में प्रसिद्ध गायिका अर्चना पाढ़ी ने अपनी गायन से सभी को मुग्ध कर दिया. इस अवसर पर 2022 के ओडिशा प्रशासनिक सेवा में सुंदरगढ़ जिले के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया. इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी विभाग के पूर्व अधीक्षक नारायण पटेल को सम्मानित किया गया.
जतरा-2025 व पल्लीश्री मेला में पुस्तकों के स्टॉल पर जुट रही भीड़
सुंदरगढ़ जिला महोत्सव जतरा-2025 एवं राष्ट्रीय स्तरीय पल्लीश्री मेले में पुस्तक स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन स्टॉल पर साहित्य से लेकर ज्ञानवर्धक व प्रेरणादायक पुस्तकें उपलब्ध हैं. रंग-बिरंगी चित्रपट कहानियां, रोमांचक उपन्यास एवं शिक्षाप्रद पुस्तकें बच्चों को आकर्षित कर रही हैं. इसके अलावा प्रेरक आत्मकथाओं के साथ-साथ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित पुस्तकें एवं समसामयिक उपन्यास युवा एवं बुजुर्ग सभी का आकर्षित कर रहे हैं. ऐसे स्टॉल पर धार्मिक, ऐतिहासिक एवं पौराणिक पुस्तकें भी उपलब्ध हैं. साथ ही क्षेत्रीय लेखकों की कृतियां भी स्टॉल पर आकर्षण का केंद्र बनीं हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है