Rourkela News: टुसू मेला देखने आयी नाबालिग से गैंगरेप के छह आरोपी गिरफ्तार

Rourkela News: तेतेरकेला में लगे टुसू मेला में घूमने आयी नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 12:18 AM

Rourkela News: मकर संक्रांति पर लगा टुसू मेला देखने आयी नाबालिग से गैंगरेप के मामले में छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पॉक्सो अदालत में पेश किया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. घटना 16 जनवरी की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिसरा के बैंकटोला निवासी हुल्लास मुंडारी (43), जंबरना निवासी बुड़ा ओराम (30), आनंद ओराम (23) अभिषेक महतो (26), मंगलनाथ ओराम (27) और संजय ओराम (28) के रूप में हुई है.

मेला मैदान में पीड़िता को छोड़ फरार हो गये थे आरोपी

पीड़िता के अनुसार, वारदात की शाम वह तेतेरकेला गांव में टुसू मेला देखने आयी थी. उसी रात छह आरोपी उसे महोत्सव मैदान के पास एक सुनसान जगह पर ले गये और उसके साथ गैंगरेप किया. पीड़िता को सुबह-सुबह मेला मैदान के पास छोड़ दिया और भाग गये. पीड़िता की शिकायत पर बिसरा पुलिस ने 17 जनवरी को मामला दर्ज किया. अपराध की गंभीरता को देखते हुए एसपी नीतेश वाधवानी ने खुद जांच की कमान संभाली और आरोपियों को दबोचने के लिए इंस्पेक्टर ज्योतिरंजन पति के नेतृत्व में दो पुलिस दल गठित किया. दोनों पुलिस दलों ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की और उसी दिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. डीएफएसएल, राउरकेला की वैज्ञानिक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किये. छठे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

मेडिकल जांच के बाद पॉक्सो अदालत में किया गया पेश

मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपियों को विशेष पॉक्सो कोर्ट, सुंदरगढ़ भेज दिया गया है. पीड़िता और अन्य गवाहों के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता की मेडिकल जांच भी सीएचसी बिसरा में करायी गयी है. आरोपियों के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है. गिरफ्तार आरोपियों में पांच बिसरा थाना के जंबरना गांव के हैं, जबकि एक आरोपी बैंक टोला का निवासी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version