Sundergarh News: सुंदरगढ़ हिंसा में छह गिरफ्तार, 18 के खिलाफ नामजद और 100 अज्ञात पर मामला दर्ज

Sundergarh News: सुंदरगढ़ में महिला से छेड़छाड़ के बाद गुस्साए लोगों ने आठ मजदूरों को पिटाई कर शहर में अर्धनग्न कर घुमाया था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 15, 2024 12:09 AM

Sundergarh News: सुंदरगढ़ के मिशन रोड स्थित एक घर में महिला से छेड़खानी करनेवाले मजदूर सहित उसके आठ साथियों की पिटाई के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं 18 लोगों के खिलाफ नामजद और 100 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सभी मजदूरों को पुलिस ने निगरानी में रखा है और शहर से बाहर नहीं जाने की हिदायत दी है.

सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद हुई गिरफ्तारी

सुंदरगढ़ में महिला से दुर्व्यवहार के बाद लोगों में नाराजगी देखी गयी थी. गुस्साए लोगों ने मजदूरों को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी थी. बाद में पूछताछ करने पर भीड़ को पता चला कि उसके अन्य साथी भी एक भवन के निर्माण में मजदूरी का काम कर रहे हैं, जिसके बाद वहां पहुंची भीड़ ने आठों की पिटाई कर दी थी. सभी को अर्धनग्न करने के बाद शहर में घुमाया गया था. एसडीपीओ हिमांशु बेहेरा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कर छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं बाकी 18 नामजद लोगों की तलाश चल रही है.

मुर्शिदाबाद निवासी एक मजदूर ने की थी छेड़खानी

इस पूरी वारदात का कारण मुर्शिदाबाद निवासी एक मजदूर रकीब था, जिसने कथित तौर पर एक महिला से छेड़खानी की थी. रकीब और उसके साथी एक बिल्डिंग के निर्माणकार्य के लिए सुंदरगढ़ लाये गये थे. पुलिस के अनुसार, अभी रकीब का इलाज चल रहा है. उसके चेहरे पर चोट है और कुछ दांत भी गिर गये हैं. बाकियों को भी जरूरी इलाज दिया जा रहा है. सभी को पुलिस ने सख्त हिदायत दी है कि वे शहर छोड़ कर नहीं जायेंगे और जांच में सहयोग करेंगे. इधर, पीड़िता के पति ने छेड़खानी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है, उसकी भी जांच चल रही है. पीड़िता का मजिस्ट्रेट के सामने बयान कलमबद्ध कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version