राउरकेला सेक्टर-7 थाना अंतर्गत सेक्टर-5 स्थित बाल उद्यान के पास सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक का गला रेत दिया है. गंभीर हालत में घायल युवक को इलाज के लिए इस्पात जनरल अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अपोलो अस्पताल रेफर किया गया. जहां पर देर रात उसकी मौत हो गयी. मृत युवक के परिजनों ने इस्पात जनरल अस्पताल में इलाज के लिये विलंब करने से माैत होने की बात कही है. सेक्टर-7 पुलिस एक हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार सेक्टर-4 अंचल के निवासी ललाटकेसरी महापात्र नामक युवक सोमवार की शाम आमबागान जाने की बात कहकर घर से स्कूटी लेकर निकला था.जिसके बाद रात के नौ बजे उनकी बहन तृप्ति महापात्र के फोन पर उसके मोबाइल फोन से ही एक कॉल आया था. जिसमें उनका भाई यहां गंभीर हालत में पड़े होने की जानकारी दी गयी. जिसके बाद उसके परिजन वहां पर पहुंचे तथा उसे इलाज के लिये इस्पात जनरल अस्पताल ले गये. मृतक की बहन तृप्ति महापात्र ने बताया कि यहां पर लाने के बाद काफी देर बाद उसे जेपी अस्पताल ले जाने को कहा गया. खून ज्यादा बहने के कारण उसे इलाज के लिये अपोलेा अस्पताल लाया गया. लेकिन उसका निगेटिव ब्लड ग्रुप होने के कारण परेशानी हुई. जबकि रात के समय आइजीएच के ब्लड बैंक से रक्त नहीं मिला. वहीं तृप्ति ने उनका ब्लड ग्रुप भी निगेटिव होने के कारण किसी तरह से आइजीएच के एक कर्मचारी की मदद से ब्लड लेने के बाद एक्सचेंज किये जाने की बात कही. जिससे ब्लड देने की तैयारी चल ही रही थी कि रात के करीब 2.30 बजे घायल युवक ने दम तोेड़ दिया. इसे लेकर मृतक की बहन का कहना है कि उसके भाई से किसी की दुश्मनी नहीं थी. जिससे इस हत्याकांड के पीछे कौन लोग थे तथा क्यों मारा गया, इसका कारण वे लोग भी जानना चाहते हैं.
बदमाशों ने युवक का गला रेता, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम
राउरकेला बाल उद्यान के पास सोमवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक युवक का गला रेत दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement