Rourkela News: गांजा तस्करी का हब बनी स्मार्ट सिटी, ट्रेन से मादक पदार्थ लाने के बाद भेजा जा रहा झारखंड व बिहार
Rourkela News: राउरकेला गांजा तस्करी का हब बनता जा रहा है. पुलिस व आबकारी विभाग की ओर से पिछले दिनों में कार्रवाई की गयी, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही है.
Rourkela News: राउरकेला शहर गांजा तस्करी का हब बनता जा रहा है. पहले रात के अंधेरे में इस मादक पदार्थ की तस्करी की जाती थी, लेकिन अब दिन के समय भी तस्कर सक्रिय हैं. पुलिस व आबकारी विभाग की ओर से पिछले दिनों में कई स्तर पर कार्रवाई की गयी, लेकिन यह नाकाफी साबित हो रही है. राउरकेला के विभिन्न थाना अंचलों, खासकर प्लांट साइट के विभिन्न इलाकों में दूसरे राज्यों के गांजा तस्कर सक्रिय हैं. वे कोरापुट, कंधमाल, बौध, मलकानगिरी और गजपति जिलों से भारी मात्रा में गांजा यहां लाते हैं. बाद में यहां से दूसरे राज्यों में तस्करी करते हैं. तस्कर ट्रेन व बसों से गांजा शहर में लाकर राउरकेला स्टेशन और बस स्टैंड के पास छिपाते हैं. फिर आधी रात में इसे यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल व झारखंड जाने वाली ट्रेनों में लाद दिया जाता है. इसी तरह तड़के बिहार और झारखंड जाने वाली बसों में भी गांजा की तस्करी की जा रही है.
एक माह में 69 किलो गांजा के साथ आधा दर्जन तस्कर गिरफ्तार
राउरकेला पुलिस जिला के नये कप्तान नितेश वाधवानी ने पदभार संभालने के बाद गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस की ओर से ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. जिसमें प्लांट साइट थाना अंचल में ही विगत एक महीने में सात मामले दर्ज किये गये हैं. जबकि 69 किलो गांजा जब्त करने के साथ आधा दर्जन से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. इनमें अधिकतर तस्कर राज्य के बाहर के हैं. प्लांट साइट रोड, पावरहाउस रोड पार्किंग, ईदगाह रोड, महताब रोड, रेलवे कॉलोनी जैसे क्षेत्रों से पिछले दो महीने में लगभग 85 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है. खासकर भीड़भाड़ वाले प्लांट साइट इलाके में गांजा तस्करी के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
कब-कब हुई गांजा तस्करों की गिरफ्तारी
प्लांट साइट थाना अंचल में मंगलवार को नयाबाजार के रामेश्वर पाली से सुब्रत पटनायक को 3.195 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया. जो कि शहर के विभिन्न इलाकों में गांजा सप्लाई करता था. इसी प्रकार चितरंजन राउत उर्फ जग्गा को सोमवार को पकड़ा गया. उसके पास से भी गांजा जब्त किया गया था. वहीं 17 और 18 अक्तूबर को 3 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया गया था. 22 अक्तूबर को 2 किलो 110 ग्राम, 23 अक्तूबर को 3 किलो 986 ग्राम गांजा जब्त किया गया. 26 अक्तूबर को भी एक महिला 5 किलो गांजा के साथ पकड़ी गयी थी. इसके अलावा प्लांट साइट पुलिस ने 7 नवंबर को 23 किलो 340 ग्राम, 18 नवंबर को 32 किलो 150 ग्राम और 19 नवंबर को एक किलो 395 ग्राम गांजा जब्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है