बारिश के बाद भी 24 घंटे में चार डिग्री सेल्सियस बढ़ा स्मार्ट सिटी का पारा, गर्मी व उमस से परेशानी

राउरकेला में नियमित अंतराल पर हो रही बारिश के बाद भी शनिवार को अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. गर्मी व उमस की दोहरी मार से शहरवासी परेशान रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:30 PM
an image

राउरकेला. स्मार्ट सिटी में नियमित बारिश हो रही है. इसके बावजूद शहर का तापमान घटने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को शहर का तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. जो शुक्रवार के मुकाबले करीब चार डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. शनिवार सुबह सात बजे से ही गर्मी का एहसास हो रहा था. दिन भर शहरवासी गर्मी और उमस से परेशान रहे. हालांकि, शाम पांच बजे के बाद अचानक मौसम में बदलाव हुआ और तेज बारिश हुई. करीब एक घंटे तक बारिश की स्थिति बनी रही. जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आयी. सावन का महीना अब अंतिम चरण में है, लेकिन बारिश ने अब तक पूरे जिले को निराश किया है. बारिश कम होने के कारण इसका असर खेती-किसानी पर भी पड़ा है. यहां तक कि जिले के गुरुंडिया प्रखंड के चार गांवों ने सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग भी सरकार से कर दी है.

राउरकेला का मौसम

अधिकतम तापमान : 35.3 डिग्री सेल्सियस

न्यूनतम तापमान : 26.3 डिग्री सेल्सियस

आर्द्रता : अधिकतम 94 फीसदी, न्यूनतम 68 फीसदी

आधे घंटे की झमाझम बारिश से सड़कों पर हुआ जल जमाव

शहर में शनिवार को दिन भर उमस भरी गर्मी से जहां आम जनता परेशान रहे. वहीं शाम के समय करीब आधा घंटा से पौन घंटे तक हुई झमाझम बारिश से थोड़ी राहत मिली. लेकिन इस बारिश की वजह से कई स्थानों पर कुछ देर के लिए सड़कों पर जल जमाव होने से राहगीर परेशान रहे. जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह आसमान में बादल छाये रहने के साथ उमस भरी गर्मी का अहसास हो रहा था. लेकिन शाम ढलने के बाद अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गयी. इससे सेक्टर-18 के डेली मार्केट के पास मुख्य सड़क पर जल जमाव हो गया. जिससे वाहन चालकों से लेकर राहगीरों को परेशानी हुई. इसके अलावा शहर के अन्य कई स्थानों पर सड़कों का कुछ हिस्सा पानी में डूबा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version