Rourkela News: स्मार्ट सिटी का पारा 33.8 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, गर्मी से परेशान हुए शहरवासी

Rourkela News: राउरकेला के मौसम का मिजाज बदलने लगा है. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोगों ने पंखा व कूलर निकाल लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 11:45 PM

Rourkela News: स्मार्ट सिटी के मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने लगा है. अमूमन मार्च से शुरू होनेवाली गर्मी इस बार फरवरी में ही महसूस हो रही है. जिसका कारण शहर का लगातार बढ़ रहा तापमान है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो गर्मी के दिनों में रहता है. वहीं इसमें अभी और इजाफा की संभावना बनी हुई है. इसके विपरीत न्यूनतम तापमान स्थिर बना हुआ है और 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो शनिवार को दर्ज तापमान के बराबर है.

लगातार बढ़ रहा अधिकतम और न्यूनतम तापमान

शहर के अधिकतम और न्यूनतम दोनों तापमान में लगातार इजाफा देखा जा रहा है. महज 10 दिन पहले न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस था, जो बढ़ते हुए अब 19.8 डिग्री हो चुका है. इसके अगले एक दो दिनों में 20 डिग्री पार करने की संभावना है. बढ़े तापमान के कारण सुबह से लेकर रात तक किसी भी समय ठंड महसूस नहीं हो रही है. तापमान बढ़ने का सिलसिला इसी तरह जारी रहा, तो अगले कुछ दिनों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस को पार कर जायेगा.

समय से पहले ही गर्मी ने दी दस्तक

तापमान में इस बढ़ोतरी को गर्मी की दस्तक माना जा रहा है. हालांकि यह समय से पहले प्रवेश कर रही है. क्योंकि शहर में मार्च में तापमान बढ़ता है, जिसके बाद गर्मी का प्रवेश हो जाता है. लेकिन इस साल के रुख को देखकर लोग अभी से डरे हुए हैं. जिस तरह से तापमान बढ़ रहा है, उससे साफ है कि अगले कुछ दिनों में गर्मी महसूस होने लगेगी.

पंखे-कूलर का इस्तेमाल शुरू

गर्मी की हालत ऐसी है कि अब लगभग सभी लोग घरों में पंखे और कूलर का इस्तेमाल शुरू कर चुके हैं. तापमान अधिक बढ़ने पर एसी का इस्तेमाल भी शुरू हो जायेगा. दोपहर के समय सड़कों पर भी ज्यादा भीड़भाड़ नजर नहीं आ रही है. वहीं सुबह के समय बच्चे भी बगैर गर्म कपड़ों के ही स्कूल जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version