Rourkela News : आधुनिक कृषि मशीनरी के उपयोग से किसानों के चेहरे पर आयेगी मुस्कान

स्थानीय माद्री कालो भवन मैदान में जिला स्तरीय कृषि उपकरण मेला का उद्घाटन

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 11:04 PM

स्थानीय माद्री कालो भवन मैदान में जिला स्तरीय कृषि उपकरण मेला का उद्घाटन

Rourkela News : स्थानीय माद्री कालो भवन मैदान में जिला स्तरीय कृषि उपकरण मेला का बुधवार को किया गया. मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष कुंती प्रधान, सुंदरगढ़ नगरपाल तानिया मिश्रा, जिलापाल मनोज महाजन, अतिरिक्त जिलापाल रवि नारायण साहू, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी और कार्यकारी अधिकारी सुरंजन साहू, जिला मुख्य कृषि अधिकारी हरिहर नायक, कृषि कार्यपालक परमानंद प्रधान शामिल हुए. जिला मुख्य कृषि अधिकारी हरिहर नायक ने बताया कि कैसे आधुनिक कृषि मशीनरी के उपयोग से किसानों के चेहरे पर मुस्कान आयेगी और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. इस दौरान जिलापाल मनोज महाजन ने कृषि एवं संबंधित विभागों की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि किसानों के सशक्तीकरण के लिए सरकार की कई योजनाएं हैं, साथ ही आजीविका के लिए सरकार कई कार्यक्रम चला रही है. इन योजनाओं और कार्यक्रमों से किसान लाभान्वित हो सकते हैं और उनकी आजीविका को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. कार्यक्रम में कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीक का उपयोग कर किसानों को कैसे आगे बढ़ाया जाये, किसान मित्रों के साथ कैसे सहयोग किया जाये, सरकार की सभी योजनाओं से जुड़कर किसान कैसे अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं, इस पर जोर दिया गया. कृषि और किसानों के विकास के लिए आयोजित यह मेला 5 दिनों तक चलेगा. यहां कृषि एवं संबद्ध विभागों द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाये गये हैं. अतिथियों ने मेले में लगे सभी स्टालों का भ्रमण किया तथा विभिन्न कृषि उपकरणों के उपयोग एवं प्रबंधन को भी देखा. इसके साथ ही ड्रोन के जरिए खेती में उर्वरकों के प्रयोग को भी देखा. मेले में विभिन्न उन्नत कृषि मशीनरी जैसे ट्रैक्टर, घास बीनने वाले, साइकिल से घास बीनने वाले, धान साफ करने वाले उपकरण, लोहे के हल, विभिन्न बीज कूटने की मशीनें, धान की कटाई और सफाई करने वाली मशीनें, धान साफ करने वाली मशीनें आदि मौजूद हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version