12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: आरएसपी की एसएमएस-2 विभाग ने हीट के सबसे लंबे क्रम की कास्टिंग में बनाया नया रिकॉर्ड

Rourkela News: आरएसपी के एसएमएस-2 विभाग ने रिकॉर्ड क्रम के दौरान 389 हीट की अब तक की सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग दर्ज किया है.

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (एसएमएस-2) विभाग की कंटीन्यूअस कास्टिंग मशीन-3 (सीसीएम-3) ने हीट के अब तक के सबसे लंबे क्रम की कास्टिंग में नया रिकॉर्ड बनाया है. यूनिट ने रिकॉर्ड क्रम के दौरान 389 हीट की अब तक की सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग दर्ज की. इस अवधि के दौरान कास्ट किया गया कुल टन भार 61,972 टन कच्चा इस्पात था. 380 हीट की पिछली सर्वश्रेष्ठ कास्टिंग अक्तूबर 2024 में दर्ज की गयी थी. विशेषतः कास्टिंग ऑपरेशन 22 नवंबर 2024 को 20:00 बजे शुरू हुआ और 5 दिसंबर, 2024 को 04:00 बजे समाप्त हुआ, जिसमें कुल कास्टिंग अवधि 11 दिन और 12 घंटे थी. कास्टर-4 परियोजना गतिविधि के लिए कास्टर-1 और 2 के सामान्य बंद होने के दौरान, केवल कास्टर-3 ही संचालन में था और उत्पादन लय बनाये रखा.

17 टंडिश का उपयोग करके 16 टंडिश फ्लाइंग हासिल की

इस प्रभावशाली उपलब्धि के क्रम में कास्टर-3 में दो ऑनलाइन आकार परिवर्तन हुए, जिससे संचालन की लचीलापन और दक्षता का प्रदर्शन हुआ, 2200 गुणा 250 मिमी पर 51 हीट, 2020 गुणा 250 मिमी पर 23 हीट, 1850 गुणा 250 मिमी पर 315 हीट. टंडिश संचालन के संदर्भ में, टीम ने कुल 17 टंडिश का उपयोग करके 16 टंडिश फ्लाइंग हासिल की. प्रति टंडिश हीट की औसत संख्या 22.88 थी, प्रत्येक टंडिश औसतन 16 घंटे और 18 मिनट तक चला था. संपूर्ण उत्पादन श्रृंखला और सहायक एजेंसियों अर्थात मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, रिसर्च एवं कंट्रोल लैब (आरसीएल) और प्रोडक्शन प्लानिंग एवं कंट्रोल (पीपीसी) के ठोस प्रयासों से विभाग को लक्ष्य हासिल करने में मदद मिली.

आरएसपी : उपयोगिता एवं पर्यावरण क्षेत्र के कर्मचारियों को मिला शाबाश पुरस्कार

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) में हाल ही में कार्यपालक निदेशक (संकार्य) चर्चा कक्ष में आयोजित एक समारोह में उपयोगिता एवं पर्यावरण अनुभाग के अंतर्गत आने वाले जल प्रबंधन विभाग एवं ऑक्सीजन प्लांट के चार अधिकारियों एवं 12 कर्मचारियों को शाबाश प्रेरणा योजना के तहत सम्मानित किया गया. मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिता एवं पर्यावरण) हीरालाल महापात्र ने महाप्रबंधक प्रभारी (ऑक्सीजन प्लांट) आरके शाह, महाप्रबंधक प्रभारी (डब्ल्यूएमडी) देवजीत राभा एवं महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण) पीसी दाश की उपस्थिति में कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान किये. पुरस्कार पाने वालों में राजीव कुमार गिरि, सजल कुमार बनर्जी, रश्मि मल्लिक, जुझार सोरेन, मदन, सुरेश महंत, सुब्रत कुमार दाश, प्रणव कुमार पाणिग्रही, एलडी बराल, एन राउत, डीके मिश्रा, एमडी दाश, जेके राउत, आरसी पात्रा शामिल हैं. कार्यक्रम का समन्वय एसओएसटी सदाशिव पंडा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें