आरएसपी के स्पेशल प्लेट प्लांट ने वर्ष 2023-24 के लिए सृजनी रोलिंग ट्रॉफी जीती

आरएसपी की ओर से सृजनी ट्रॉफी की विजेता टीमों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया. निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने विजेताओं को बधाई दी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:49 PM

राउरकेला. नवनिर्मित सिविक सेंटर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने वर्ष 2023-24 के लिए सृजनी ट्रॉफी महा प्रबंधक प्रभारी डॉ प्रशांत कुमार पाढ़ी और टीम को प्रदान किया. द्वितीय सर्वश्रेष्ठ विभाग के लिए सृजनी रोलिंग ट्रॉफी न्यू प्लेट मिल ने जीती. मुख्य महा प्रबंधक (एनपीएम और एसपीपी) कार्तिकेयन बेहेरा के नेतृत्व में टीम ने पुरस्कार प्राप्त किया. हॉट स्ट्रिप मिल-1 और 2 को तीसरे सर्वश्रेष्ठ विभाग के लिए सृजनी रोलिंग ट्रॉफी मिली. महा प्रबंधक (एचएसएम-2) रंजीत कुजूर और टीम ने विभाग की ओर से पुरस्कार स्वीकार किया. योग्यता के क्रम में तीन सर्वश्रेष्ठ सृजनी समन्वयक पुरस्कार सहायक महा प्रबंधक (एसपीपी) संतोष कुमार पटनायक, उप महा प्रबंधक, शॉप (आरएस-एम) सुभजीत प्रमाणिक और वरिष्ठ प्रबंधक (इएमडी) हिमांशु मिश्र ने जीते. प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमश: 5,000, 4,000 और 3,000 रुपये का नकद पुरस्कार, उपहार वाउचर और योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. सर्वश्रेष्ठ सुझावकर्ता श्रेणी के अंतर्गत एमओएमटी (एसपीपी) प्रदीप कुमार महंत को डॉ बीआर आंबेडकर सर्वश्रेष्ठ सुझावकर्ता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया, जिसमें 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार, एक उपहार वाउचर, एक सेलम स्टील यात्रा सेट और योग्यता प्रमाण पत्र शामिल है. डॉ बीआर आंबेडकर द्वितीय सर्वश्रेष्ठ सुझावकर्ता पुरस्कार छह कर्मचारियों को प्रदान किया गया. प्राप्तकर्ताओं में एमओएमटी (एसपीपी) उमाकांत साहू, कनिष्ठ प्रबंधक (पाइप प्लांट), मनोज कुमार प्रधान, ओसीटी (एनपीएम) अरुपानंद प्रधान, वरिष्ठ तकनीशियन (इएमडी) संजय कुमार पंडा, सहायक महा प्रबंधक (सीएंडआइटी) दिलीप चंद्र यादव और कनिष्ठ प्रबंधक (टाउन इंजीनियरिंग- इलैक्ट्रिकल) चित्रसेन जेना शामिल थे. पुरस्कार में 5,000 रुपये की नकद राशि, एक उपहार वाउचर, एक सेलम स्टील यात्रा सेट और योग्यता प्रमाण पत्र शामिल था.

आरएसपी ने पूर्व कर्मचारियों को ‘इस्पात बिंधाणी’ पुरस्कार से किया सम्मानित

78वें स्वतंत्रता दिवस पर राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी.) ने नवनिर्मित सिविक सेंटर में आयोजित सम्मान समारोह में वर्ष 1960 के दशक में इस्पात संयंत्र में शामिल और आरएसपी की मजबूत नींव रखने में योगदान देने वाले 12 पूर्व कर्मचारियों को ‘इस्पात बिंधाणी सम्मान-2024’ से सम्मानित किया गया. 1960 के दशक की शुरुआत में राउरकेला के पहाड़ी जंगल झाड़ इलाके बीच इस्पात के बीज बोने वाले इन दिग्गजों ने अपने प्रयासों को एक बड़ी सफलता में तब्दील होते देखा, जिससे लाखों लोगों को जीविका मिली.आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने ओडिशा के शिल्प कोणार्क को गढ़ने वाली टीम आरएसपी के सदस्यों को सम्मानित किया. सम्मानित लोगों में आरके त्रिपाठी, जीसी नायक, सीएस महापात्र, बी परिडा, उमाकांत महापात्र, गुरुचरण साहू, किशोर चंद्र नंदा, राधा कृष्ण पंडा, आरसी महांति, अरखिता पाणिग्रही, जीसी पटनायक और दुर्गा चरण महांति. श्री भौमिक ने कहा कि आज हम जिस आरएसपी का निर्माण कर रहे हैं, वह हमारी इन पुरानी पीढ़ियों की मेहनत, समर्पण और प्रतिबद्धता का फल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version