14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन दुर्घटना: हावड़ा-मुंबई मेल के यात्रियों को लेकर रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

- स्पेशल ट्रेन में सवार अभी भी खौफजदा, कहा कि अभी भी लग रहा है डर

– स्पेशल ट्रेन में सवार अभी भी खौफजदा, कहा कि अभी भी लग रहा है डर (चार यात्रियों की फोटो नाम के साथ है) चित्र संख्या-04 परिचय- यात्रियों के लिये खाने के पैकेट लेकर जाते रेलवे कर्मचारी प्रतिनिधि,राउरकेला दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर व मनोहरपुर के बीच पोटाबेड़ा में मंगलवार को तड़के बेपटरी होकर दुर्घटना का शिकार हुई मुंबई मेल के यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की गयी थी. यह ट्रेन मंगलवार की दोपहर 1.50 बजे राउरकेला पहुंची तथा दोपहर के 2.20 बजे यहां से रवाना हुई. लेकिन इस ट्रेन में सवार यात्री खौफजदा दिखे , उनका कहना था कि उन्हें अभी भी डर लग रहा है. यात्रियों में बांटे गये खाने के पैकेट व पानी की बोतलें इस ट्रेन के राउरकेला पहुंचने के बाद राउरकेला सीआइ अतुल घोष के अगुवाई में यात्रियों के बीच खाने के पैकेट व पानी की बाेतलों का वितरण किया गया. इस अवसर पर रेलवे की ओर से यह बताया गया कि यह स्पेशल ट्रेन मुंबई मेल की रूट पर चलेगी. जहां-जहां मुंबई मेल का स्टॉपेज है, वहां-वहां यह स्पेशल ट्रेन रुकेगी. इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियाें ने बताया कि इस काली रात को याद कर अभी भी दिल सिहर जाता है. उन्होंने बताया कि वे ट्रेन में साे रहे थे, तभी सुबह के 3.30 बजे के आसपास अहसास हुआ कि उनकी बोगी पटरी से उतर गयी है. जिसके बाद वे भी ट्रेन से नीचे उतर गये थे. इन यात्रियों का कहना था कि यह भगवान का चमत्कार ही है. जिसमें हमारी जान बची गयी. जिसके लिये हम ऊपरवाले के आभारी हैं. लेकिन जिन यात्रियों की मौत हुई है, उनके परिवार को भगवान यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे, यही प्रार्थना है. वहीं आगामी दिनों में इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके प्रति भी रेलवे को ध्यान रखना चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें