15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: एनआइटी के टेक फेस्ट में ड्रोन शो और ह्यूमनॉइड रोबोट की प्रदर्शनी से दर्शक हुए रोमांचित

Rourkela News: एनआइटी राउरकेला में तीन दिवसीय वार्षिक टेक फेस्ट ‘इनोविजन-2024’ आयोजित किया जा रहा है. इसकी शुरुआत ड्रोन शो और ह्यूमनॉइड रोबोट की प्रदर्शनी से हुई.

Rourkela News: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) राउरकेला में तीन दिवसीय वार्षिक टेक फेस्ट ‘इनोविजन-2024’ का शुभारंभ शनिवार को बीबी ऑडिटोरियम में हुआ. स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर (एसएसी) की टेक्निकल सोसाइटी की ओर से आयोजित इनोविजन एक तकनीकी महोत्सव है, जो विभिन्न कॉलेजों के छात्रों को नवोन्मेषी इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी परियोजनाओं को प्रस्तुत करने और जश्न मनाने का मंच प्रदान करता है, जिससे रचनात्मकता, सहयोग और व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा मिलता है. ‘टेक्नोवर्स : टेकनोलॉजी की दुनिया का अन्वेषण और भविष्य के परिदृश्य को आकार देना’ थीम पर आधारित, इनोविजन 2024 का उद्देश्य रचनात्मकता को बढ़ावा देना और तकनीकी सीमाओं को आगे बढ़ाना है. उद्घाटन समारोह में इशारों से नियंत्रित ड्रोन शो और एक ह्यूमनॉइड रोबोट प्रदर्शन जैसे रोमांचक प्रदर्शनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. प्रोफेसर कौस्तव चौधरी और प्रोफेसर तिर्थंकर सरकार (दोनों टेक्निकल सोसाइटी के उपाध्यक्ष हैं) ने इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि राम मोहन मिश्रा (पूर्व निदेशक, योजना, राउरकेला विकास प्राधिकरण) ने नवाचार को प्रोत्साहित करने और तेजी से बदलते डिजिटल युग में एक केंद्रित मानसिकता बनाये रखने के महत्व पर जोर दिया. तकनीकी प्रगति पर चर्चा करते हुए कहा कि स्मार्टफोन और डिजिटल प्लेटफॉर्म ने संचार को एक नया रूप दिया है, जो विश्व को पहले से कहीं अधिक एकजुट करता है.

इनोविजन सहयोग और रचनात्मकता का उत्सव : निदेशक

एनआइटी राउरकेला के निदेशक प्रो के उमामहेश्वर राव ने उपस्थित लोगों को संबोधित किया और प्रतिभागियों द्वारा प्रदर्शित नवाचार की भावना की सराहना की. कहा कि इनोविजन केवल तकनीकी प्रदर्शन ही नहीं, बल्कि सहयोग और रचनात्मकता का उत्सव भी है. सभी इस अवसर का लाभ उठाएं, सीखें, जुड़ें, और एक उज्ज्वल डिजिटल भविष्य के लिए नवाचार करें. 60 से अधिक कार्यक्रमों के साथ, जिनमें वीआर प्रदर्शनियां, ड्रोन डिस्प्ले, रोबो रेस, मेज हंट्स, कोड हंट्स, ऑटो शो, अतिथि व्याख्यान, और कला प्रदर्शन शामिल हैं, इनोविजन एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है.

5000 से अधिक प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

थीम पर विचार व्यक्त करते हुए, स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के अध्यक्ष प्रोफेसर राजीव कुमार पंडा ने कहा कि इस वर्ष का इनोविजन एक डिजिटल स्वर्ग है, जहां तकनीक और दूरदृष्टि का संगम होता है. हम पूरे भारत से आये प्रतिभागियों का स्वागत करते हैं कि वे एनआइटी राउरकेला की भावना को अनुभव करें, जहां सभी का दिल नवाचार के लिए धड़कता है और हर मन एक बेहतर भविष्य की खोज में हैं. एनआइटी राउरकेला के छात्रों सहित लगभग 5000 प्रतिभागियों और 600 से अधिक अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों के साथ, इनोविजन 2024 ने अपनी लोकप्रियता को फिर से साबित किया है. बाहरी प्रतिभागियों के लिए एनआइटी राउरकेला में ठहरने की व्यवस्था की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें