Rourkela News: छेंड कॉलोनी स्थित बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्र्रीय हॉकी स्टेडियम में शनिवार को हॉकी इंडिया लीग का रोमांच शुरू हो जायेगा. लेकिन यहां पर लीग का मजा लेने के लिए आनेवाले खेल प्रेमियों से लेकर पर्यटकों काे स्टेडियम के पास एयरपोर्ट चौक पर बनी हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी की निशानी के तौर पर बनी 40 फुट ऊंची हॉकी खिलाड़ी की लौह प्रतिमा की कमी खूब खलेगी.
11 जून 2023 को हवा के झोंके से धराशायी हो गयी थी प्रतिमा
हॉकी वर्ल्ड कप की मेजबानी की निशानी के तौर पर राउरकेला महानगर निगम की ओर से एयरपोर्ट चौक पर 40 फुट ऊंची हॉकी खिलाड़ी की लौह प्रतिमा की स्थापना की गयी थी. यह शहर के लोगों से लेकर बाहर से आनेवाले लाेगाों के लिए आकर्षण का केंद्र थी. लेकिन गत 11 जून, 2023 को मामूली हवा के झोंकों से यह प्रतिमा धराशायी हो गयी थी. जिससे लोगों को उम्मीद थी कि इस आकर्षक प्रतिमा को पुन: यहां स्थापित की जायेगी, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ. कई महीनों तक यह चौक वीरान रहने के बाद हाल में ही हॉकी वर्ल्ड कप-2023 की प्रतिकृति स्थापित की गयी है, जिसकी ऊंचाई महज 17 फुट है. जिससे 40 फुट ऊंची हॉकी खिलाड़ी की प्रतिमा के मुकाबले इसके प्रति लोगों का आकर्षण नहीं रहा है. जिससे हॉकी इंडिया लीग को लेकर यहां आनेवाले खेल प्रेमियों से लेकर पर्यटकों को इसकी कमी जरूर खलेगी, इससे इन्कार नहीं किया जा सकता.
हॉकी इंडिया लीग का रंगारंग उद्घाटन समारोह नहीं होगा
राउरकेला. हॉकी इंडिया लीग का आगाज 28 दिसंबर को रंगारंग कार्यक्रम के साथ होना था. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड अदाकारा सारा अली खान, कोरियोग्राफर श्यामक डावर एंड ट्रूप, रैपर किंग तथा रियलिटी शो जज जय भानुशाली को आमंत्रित किया गया था. लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के कारण राष्ट्रीय शोक की घोषणा केंद्र सरकार ने की है, जिससे यह रंगारंग कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है