Rourkela News: आरएसपी के कर्मचारियों की जीवनसाथियों ने संयंत्र का किया भ्रमण, कार्य पद्धतियों और मानदंडों से हुईं अवगत
Rourkela News: आरएसपी के कर्मचारियों की जीवनसाथियों के लिए मानव संसाधन पहल प्रगति र साथी के तहत, संयंत्र भ्रमण का आयोजन किया गया.
Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कर्मचारियों की जीवनसाथियों के लिए मानव संसाधन पहल प्रगति र साथी के तहत, संयंत्र भ्रमण का आयोजन किया गया, ताकि उन्हें संयंत्र की कार्य पद्धतियों और कार्य मानदंडों से अवगत कराया जा सके व वे प्रगति के सफर में प्रभावी भागीदार बन सकें.
एसएमएस-1, ब्लास्ट फर्नेस, न्यू प्लेट मिल और एचएसएम का किया भ्रणण
आठ फरवरी आयोजित इसी तरह के एक भ्रमण कार्यक्रम में स्टील मेल्टिंग शॉप-1 विभाग के 188 कर्मचारियों की जीवनसाथियों को स्टील मेल्टिंग शॉप-1, ब्लास्ट फर्नेस-5, न्यू प्लेट मिल और हॉट स्ट्रिप मिल-2 का भ्रमण कराया गया. स्वागत, अभिमुखीकरण और विचार विमर्श सत्र में मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-1) बी सुनील कार्था, महाप्रबंधक एसएमएस-1) सी तिर्की, महाप्रबंधक (एसएमएस-1) एन महापात्र, महाप्रबंधक (एसएमएस-1) पी नाथ, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) रॉबिन कुमार और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. उन्मुखीकरण कार्यक्रम में अतिथियों को संयंत्र अवलोकन और सुरक्षा पर एक वीडियो दिखाया गया.
पांच फरवरी को 200 कर्मचारियों की जीवनसाथियों ने किया था भ्रमण
इसे लेकर पांच फरवरी को फील्ड मशीनरी (अनुरक्षण) और यातायात एवं कच्चे माल के 200 कर्मचारियों की जीवनसाथियों को स्टील मेलिंग शॉप-2, फील्ड मशीनरी (अनुरक्षण), यातायात एवं कच्चा माल, नयी प्लेट मिल और हॉट स्ट्रिप मिल-2 का भ्रमण कराया गया. इसमें स्वागत, अभिमुखीकरण और वार्ता सत्र में महाप्रबंधक प्रभारी (एफएम-एम और परिवहन) अवकाश मलिक, महाप्रबंधक (एफएम-एम और परिवहन) के डांडिया और सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डी पटनायक और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. वार्ता सत्र के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने मेहमानों से अपना भरपूर सहयोग जारी रखने और अपने भागीदारों को सुरक्षा मानदंडों और मानकों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करने का आग्रह किया. अतिथियों को कच्चे माल के परिचालन से लेकर तैयार उत्पादों तक स्टील बनाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी. संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर मानव संसाधन टीम ने भ्रमण का समन्वय किया.
आरएसपी के 42 कर्मचारी सेल शाबाश योजना में पुरस्कृत
राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में आयोजित एक समारोह में सामग्री प्रबंधन (एमएम) विभाग के 42 कर्मचारियों को उनके अभिनव प्रयासों के लिए सेल शाबाश योजना के तहत सम्मानित किया गया. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बी पलाई मुख्य अतिथि, जबकि कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार सम्मानित अतिथि थे. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) राजीव सहगल, महाप्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन-भंडारण) एनआर रॉयचौधरी, विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे. पुरस्कार विजेताओं को प्रशासनिक प्रबंधन, इन्वेंट्री नियंत्रण, खरीद, प्रक्रिया सुधार, लागत में कमी और रसद प्रबंधन में उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया . शुरुआत में श्री रॉयचौधरी ने सभा का स्वागत किया, जबकि महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) अजय शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया. उप महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), अनिंदिता महापात्र ने समारोह का संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है