राउरकेला. राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के ऑक्सीजन प्लांट के सृष्टि क्वालिटी सर्किल टीम ने ऑक्सीजन प्लांट के प्रमुख क्षेत्रों में 5एस पद्धति को सफलतापूर्वक लागू किया और उसे कायम रखा, जो परिचालन उत्कृष्टता में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. 5एस कार्यान्वयन चार महत्वपूर्ण क्षेत्रों में किया गया था, अर्थात प्रोपेन प्लांट-2, प्रोपेन प्लांट-3, मशीन शॉप और एटलस कोप्को एयर स्टेशन में, जिससे टीम को अप्रैल 2023 में क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआइ) से 5एस प्रमाणन प्राप्त हुआ था. प्रमाणन प्राप्त करने के बाद से टीम ने 5एस सिद्धांतों के निरंतर अनुप्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए कठोर मानकों को बनाये रखा है. उनके प्रयासों को 11 जनवरी 2024 को क्यूसीएफआइ द्वारा किये गये दो सफल निगरानी ऑडिट और उसके बाद 4 जुलाई, 2024 को फिर से मान्य किया गया, जहां ग्रुप ने 70.1 प्रतिशत का प्रभावशाली ऑडिट स्कोर प्राप्त किया था. 5एस के कार्यान्वयन से ऑक्सीजन प्लांट को ठोस लाभ मिला है, जिसमें 11.8 टन स्क्रैप सामग्री के निपटान और 172 वर्ग मीटर फ्लोर स्पेस को खाली करने के माध्यम से 2.26 लाख रुपये का राजस्व उत्पन्न करना शामिल है.
स्पेयर पार्ट्स की पुनर्प्राप्ति का समय कम किया
सृष्टि क्वालिटी सर्किल टीम ने इसके साथ ही फाइलों, दस्तावेजों और स्पेयर पार्ट्स के लिए पुनर्प्राप्ति समय को काफी कम कर दिया है, जिससे समग्र दक्षता में वृद्धि हुई है. इस पहल की सफलता का श्रेय सृष्टि क्वालिटी सर्कल टीम के सदस्यों के समर्पित प्रयासों को जाता है, जिसमें एमओएमटी, ग्रुप लीडर, मुखलाल माझी, एसओएसटी, डिप्टी लीडर, सुधांशु शेखर बराड़ और ओसीटी, सदस्य, गुरमेल सिंह शामिल हैं, जिनका नेतृत्व सहायक महा प्रबंधक और फैसिलिटेटर, सुनील कुमार पाणिग्रही कर रहे हैं. हाल ही में प्लांट स्तरीय प्रतियोगिता में टीम को निरंतर सुधार की दिशा में उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है