12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhubaneswar News: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, विनम्र, सज्जन और दूरदर्शी राजनीतिज्ञ बताया

Bhubaneswar News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

Bhubaneswar News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रख्यात अर्थशास्त्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस अवसर पर पूर्व विधायक संतोष सिंह सालूजा की अध्यक्षता में कांग्रेस भवन, भुवनेश्वर में एक शोक सभा का आयोजन किया गया. सबसे पहले डॉ सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया.

पूर्व प्रधानमंत्री ने भारत की अर्थव्यवस्था को व्यवस्थित और मजबूत बनाया

श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं नीरंजन पटनायक, रामचंद्र खुटिया, जगन्नाथ पटनायक, अनंत प्रसाद सेठी, पंचानन कानूनगो, शिवानंद राय, शरत राउत और आर्य कुमार ज्ञानेंद्र ने अपने वक्तव्यों में कहा कि दिवंगत मनमोहन सिंह एक उत्कृष्ट अर्थशास्त्री थे. प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को व्यवस्थित और मजबूत बनाया. उन्होंने खाद्य सुरक्षा कानून, सूचना का अधिकार कानून, आधार कार्ड और महात्मा गांधी नरेगा जैसी योजनाओं को लागू कर देश को विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ाया. वे एक अत्यंत विनम्र, सज्जन और दूरदर्शी राजनीतिज्ञ के रूप में जाने जाते थे. उनकी अमर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गयी. इस श्रद्धांजलि सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक समीर कुमार राउतराय, सुरेंद्र परमाणिक, किशोर जेना, मनोरंजन दास, चिन्मय सुंदर दास, चिन्मय प्रसाद बेउरा, रजनी मोहंती, तरुण मिश्रा, विश्वजीत दास समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. सभी ने डॉ सिंह को गहरी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी स्मृति को नमन किया.

बंडामुंडा : डॉ मनमोहन सिंह को रेलनगरी के निवासियों ने किया याद

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन होने के बाद भारत समेत पूरी दुनियाभर में शोक की लहर है. भाजपा की ओर से शुक्रवार शाम रेलनगरी बंडामुंडा के ए सेक्टर में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. बंडामुंडा भाजपा के मंडल अध्यक्ष आइ राजा रमेश, अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डॉ मनमोहन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया. भाजपा के सदस्यों ने मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और दो मिनट मौन रखा. मौके पर भारती सिंह, लीना नायडू, प्रमिला वर्मा, अमरेश प्रधान, बुलू प्रसाद, सोनू सिंह, राजू पांडे, सचिन षाड़ंगी, राहुल कुमार विश्वकर्मा, गायत्री जेना, सोनी कुमारी, चांदनी कुमारी, उषा देवी, सविता देवी, जया सिंघा, मनमोहन मिश्रा, रीना कौर, प्रमिला वर्मा आदि मौजूद थे.

राजगांगपुर : राजू साहू ने रेत कलाकृति बना डॉ मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का गुरुवार को दिल्ली में 92 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया. पूरे विश्व से लोग इस महान विभूति को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. राजगांगपुर के बालुका कलाकार राजू साहू ने एक रेत कलाकृति के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें