9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला दौरे पर पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम, बोले-थर्ड लाइन के लिए खाली करायेंगे जमीन, पुनर्वास करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी

दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्र बुधवार देर शाम राउरकेला पहुंचे. उन्होंने यहां विकास कार्यों का जायजा लिया. पत्रकारों से बातचीत में कहा कि थर्ड लाइन निर्माण के लिए बस्तियों को हटाया जायेगा.

राउरकेला. थर्ड लाइन के लिए पानपोष से राउरकेला के बीच रेलवे की जमीन पर बसी बस्तियां हटाने के फैसले पर रेलवे अडिग है. साथ ही बस्ती हटाने के बाद विस्थापित बस्तिवासियों का पुनर्वास कराने की जिम्मेदारी भी रेलवे की ओर से राज्य सरकार पर थोपी गयी है. बुधवार शाम राउरकेला दौरे पर पहुंचे दक्षिण-पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्र ने की मीडिया के साथ हुई बातचीत में यह बात सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम जीएम अनिल कुमार मिश्र राउरकेला पहुंचे थे. इस दौरान उनके साथ चक्रधरपुर डीआरएम अरुण जे राठौड़, आरपीएफ के अधिकारी भी शामिल थे. यहां पहुंचने के बाद स्थानीय रेलवे अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर जीएम मिश्र ने मीडिया से भी बातचीत की. जिसमें थर्ड लाइन के लिए बस्ती हटाने, उनका पुनर्वास करने, पुनर्वास नहीं होने तक सुरक्षा देने में असमर्थता को लेकर एडीएम द्वारा डीआरएम को लिखी गयी चिट्ठी समेत अन्य विषयों पर उन्होंने मीडिया के समक्ष बेबाकी से अपनी बात रखी.

12 से 18 महीने में पूरा होगा काम : रेलवे जीएम

अनिल मिश्रा ने कहा कि राउरकेला से पानपोष के बीच थर्ड लाइन का काम जारी है. इसमें रेलवे की जमीन पर कुछ अतिक्रमण है. जिससे रेलवे को जितनी जमीन चाहिए, उतनी जमीन से अतिक्रमण हटाया जायेगा. वहीं इसका काम उन्होंने 12 से 18 महीनों के भीतर पूरा करने का लक्ष्य होने की जानकारी दी. साथ ही कहा कि इस अभियान से विस्थापित होने वाले लोगों का पुनर्वास करने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है. इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जमीन मुहैया कराकर पुनर्वास करना चाहिए. वहीं एडीएम द्वारा पुनर्वास नहीं होने तक सुरक्षा देने में असमर्थता जताने से संबंधित खत के मुद्दे पर उन्होंने इसे गलत बताया. साथ ही कहा है कि हो सकता है उन्हें इसका संज्ञान न हो. इसके अलावा पानपोष में निर्माणाधीन अंडर पास का एप्रोच रोड टेढा-मेढ़ा होने के सवाल पर उनका जवाब था कि इसे ठीक किया जायेगा.

दुकानदारों का पुनर्वास की मांग पर रेलवे जीएम से मिले दिलीप राय के समर्थक

रेलवे की ओर से राउरकेला स्टेशन के पास विगत 50 साल से रेलवे की जमीन पर गुमटी डालकर दुकान चलाने वाले दुकानदारों को 48 घंटे के अंदर हटने का फरमान जारी किया गया था. इसकी अवधि मंगलवार को खत्म हो चुकी है. हालांकि अभी तक इन दुकानों को हटाया नहीं गया है. लेकिन गुरुवार को किसी भी दुकानदार ने अपनी दुकान नहीं खाेली. भाजपा नेता दिलीप राय के समर्थकों ने बुधवार शाम राउरकेला स्टेशन में रेलवे जीएम से मिलकर इन दुकानदारों को मोहलत देने तथा पुनर्वास करने की मांग रखी है. जिस पर जीएम ने उचित पहल का आश्वासन दिया है. समाजसेवी, उद्यमी व भाजपा नेता अमिताभ सामल ने बताया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय के निर्देश पर रेलवे जीएम से हुई मुलाकात में रेलवे से जुड़ी अन्य मांगें व समस्याओं से भी अवगत कराया गया है. मौके पर रंजीत नायक, माणिक चौधरी, प्रकाश पासवान, अंकुश वर्मा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें