Rourkela News: राज्य स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी शुरू, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा प्रोत्साहन
Rourkela News: राज्य स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी भंज भवन के पास मैदान में शुरू हुई है.
Rourkela News: राज्य स्तरीय हस्तशिल्प प्रदर्शनी, पल्लीश्री और खाद्य मेला का उद्घाटन रविवार देर शाम शुरू हुआ. भंज भवन के प्रदर्शनी मैदान में रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती, राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक, बिरमित्रपुर विधायक रोहित जोसेफ तिर्की, जिला परिषद उपाध्यक्ष कमल लकड़ा ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया. बाद में मेला में लगे विभिन्न स्टॉलों में पहुंच कर अतिथियों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखा.
ग्रामीण कारीगर बनेंगे आत्मनिर्भर
बिरमित्रपुर विधायक रोहित जोसेफ तिर्की ने कहा कि इस तरह का हथकरघा मेला दूरदराज के क्षेत्रों में कारीगरों की कला को बढ़ावा देने और उन्हें प्रोत्साहित करने में मददगार हो सकता है. राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को सशक्त बनाने का आह्वान किया. रघुनाथपाली विधायक ने कहा कि इस मेला में शहरवासियों को गांव की उपज मिलेगी. इससे ग्रामीण लोग आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगे. इस तरह विकसित भारत का सपना साकार हो सकेगा. जिलापाल मनोज महाजन ने स्वागत भाषण दिया. मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी, जिला परिषद सुरंजन साहू ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में अतिरिक्त जिलापाल एवं नगर निगम आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी, अतिरिक्त जिलापाल रविनारायण साहू, पानपोष उपजिलापाल विजय नायक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सुंदरगढ़ नंदिनी मुंडारी ने किया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों का मन मोह लिया
शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. नृत्य मल्हार द्वारा ओडिसी, नृत्य शांति द्वारा शास्त्रीय फ्यूजन, पायल डांस अकादमी की ओर से कथक और बिहू, म्यूजिक सर्किल के कलाकारों ने रज पर्व नृत्य नाटिका और नृत्य शांति की ओर से शिव तांडव की प्रस्तुति दी गयी. यह प्रदर्शनी सहायक निदेशक हस्तशिल्प, ओरमास, राउरकेला नगर निगम और जिला प्रशासन, सुंदरगढ़ के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जो सात दिनों तक जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है