10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha News: संबलपुर में बनेगा राज्य का दूसरा एम्स, सिंचाई नहरों का करेंगे जीर्णोद्धार : मोहन चरण माझी

Odisha News: संबलपुर के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन माझी नुआखाई पर सत्कार से अभिभूत दिखे. उन्होंने जिले के विकास का वादा किया है.

Odisha News: नुआखाई पर संबलपुर दौरे पर आये मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने खुद को संबलपुरिया बताया और कहा कि नुआखाई पूरे राज्य का सबसे बड़ा त्योहार है. संबलपुर में नुआ खाने और संबलपुरवासियों के आतिथ्य से अभिभूत हूं. ओडिशा सांस्कृतिक समाज के अध्यक्ष डॉ परेशचंद्र दानी की अध्यक्षता में झारुआपड़ा आरण्यक मंच में आयोजित भेंटघाट समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि संबलपुरी भाषा, संस्कृति और जन्मभूमि क्योंझर की भाषा संस्कृति में काफी समानता है. इतिहास के पन्नो में संबलपुर और क्योंझर के बीच वैवाहिक संपर्क का प्रमाण मिलता है. जीवनशैली और आजीविका भी एक है. इसलिए मैं अपने आपको संबलपुरिया मानता हूं. पिछली बीजद सरकार ने संबलपुर अंचल के विकास में सौतेला रवैया अपनाया था, जिसके चलते संबलपुर पिछड़ गया है. इसे दूर करना हमारी प्राथमिकता होगी. ओडिशा का द्वितीय एम्स हॉस्पिटल संबलपुर में बनाया जायेगा. हीराकुद डैम का पानी खेतों तक पहुंचाने के लिए सिंचाई नहरों का जीर्णोद्धार किया जायेगा. संबलपुर रिवर फ्रंट के लिए 50 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जिसे बढ़ाकर एक हजार करोड़ किया जायेगा. यहां पर एक आधुनिक स्टेडियम के निर्माण की भी योजना है. इस अवसर पर फिल्म निर्माता निर्देशक सव्यसाची महापात्र, वरिष्ठ मीडियाकर्मी अर्जुन रंजन पंडा, किसान सूरथ किसान को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया. विशेष अतिथि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी, संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र, कृषि सचिव अरविंद पाढ़ी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मुख्यमंत्री मोहनचरण माझी ने पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेंद्र लाठ के घर जाकर उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. साथ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी उपस्थित थे.

पत्नी के साथ संबलपुर के लजीज व्यंजन सरसतिया का भी उठाया लुफ्त

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने नुआखाई के अवसर पर संबलपुर दौरे के दौरान जमीन पर बैठकर पश्चिम ओडिशा के प्रमुख त्योहार पर बनने वाला नवान्न खाया. दोपहर एक बजकर चालीस मिनट पर पत्नी प्रियंका मरांडी के साथ मुख्यमंत्री माझी समलेई मंदिर पहुंचने पर मंदिर कमेटी की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया. मां समलेश्वरी के दर्शन के बाद पत्नी के साथ जमीन पर बैठकर नवान्न खाया. समलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट बोर्ड की ओर से पारंपरिक संबलपुरी व्यंजन और मिठाई की व्यवस्था की गयी थी. मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी ने संबलपुर की सरसातिया मिठाई का भी लुत्फ उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें