नकली शराब का जखीरा जब्त, सरगना गिरफ्तार

राउरकेला आबकारी विभाग की टीम ने बणई में छापेमारी कर नकली विदेशी शराब का जखीरा जब्त किया है. इस मामले में सरगना को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब जब्त की गयी है. जिसकी अनुमानित कीमत चार लाख रुपये होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 10:31 PM

राउरकेला आबकारी विभाग की टीम ने बणई में छापेमारी कर नकली विदेशी शराब का जखीरा जब्त किया है. इस मामले में सरगना को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब जब्त की गयी है. जिसकी अनुमानित कीमत चार लाख रुपये होगी. इसके साथ ही नामी गिरामी कंपनियों का लेबल, ढक्कन व बोतलें भी बरामद की गयी है. लेकर मंगलवार को आबकारी कार्यालय में आयाेजित प्रेसवार्ता में आबकारी विभाग की डिप्टी सुपरिटेंडेंट् अर्चना बारिक ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार सरगना बलभद्र पात्र व उसकी पत्नी नकली विदेशी शराब कारोबार के मामले में जेल जा चुके हैं. लेकिन जेल से जमानत पर छूटने पर पुन: यह काम शुरु कर दिया था. जिसके बाद इनकी ओर से बणई में नकली विदेशी शराब कारोबार चलाने की सूचना मिली थी. इसके बाद एक टीम गठन कर उन पर नजर रखी जा रही थी. प्रतिदिन बलभद्र देवगढ़ व पाललहड़ा के सीमांचल में स्थित ढाबा व होटल में यह शराब लेकर बेचा करता था. बलभद्र बणई से यह कारोबार चलाने का पता चलने से सोमवार की रात आबकारी विभाग की टीम घात लगाकर बैठी थी. जिसके बाद मंगलवार को तड़के बलभद्र अपनी स्कूटी से घर के पास ही स्थित मैदान के पास गया था.वहां पर पहले से खड़ी एक कार से नकली विदेशी शराब की बोतलें निकालते समय टीम ने दबाेच लिया. इस कार से नकली विदेशी शराब की 359 बोतलें, नामी गिरामी कंपनी की नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होनेवाले 260 ढक्कन तथा 598 नकली सरकारी स्टीकर जब्त किया गया. गिरफ्तार आरोपी बलभद्र को कोर्ट चालान कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version