Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के गोपबंधु सभागार में आयोजित 872वें सामूहिक संपर्क सभा को संबोधित करते हुए सेल, आरएसपी के निदेशक प्रभारी अतनु भौमिक ने कहा कि तेजी से विकसित हो रहे व्यावसायिक परिदृश्य में प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त बनाये रखने के लिए इष्टतम लागत, संचालन एवं रखरखाव प्रथाओं की व्यापक समीक्षा आवश्यक है. मंच पर कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) एसआर सूर्यवंशी और कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्रा भी मौजूद थे. कार्यक्रम में ओडिशा खान समूह सहित आरएसपी के विभिन्न विभागों के लगभग 500 कर्मचारियों के साथ कई मुख्य महाप्रबंधकगण और विभागाध्यक्ष शामिल हुए.
सभी स्तरों पर सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया
श्री भौमिक ने कहा कि उत्पादन लक्ष्यों को पूरा करने के लिए दो फर्नेस चलाने के रणनीतिक निर्णय ने हमें तकनीकी-आर्थिक मापदंडों में काफी सुधार करने में मदद की है, जो अब उद्योग में सर्वश्रेष्ठ के समान है. हालांकि, उभरते इस्पात बाजार परिदृश्य और घटती लाभ सीमा के कारण आगे की राह कठिन है. इस महत्वपूर्ण मोड़ पर हममें से प्रत्येक को नये सिरे से ध्यान केंद्रित करके काम करना चाहिए और उत्पादन लागत को कम करने के लिए परिचालन उत्कृष्टता प्राप्त करने की रणनीति बनानी चाहिए. श्री भौमिक ने लागत दक्षता के लिए डिजिटलीकरण, स्वचालन और तकनीकी प्रगति के महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने सभी स्तरों पर सुरक्षा की महत्वपूर्ण आवश्यकता पर भी जोर दिया और शून्य हानि और ‘घर से घर तक’ सुरक्षा मिशनों को साकार करने की पेशकश की. निदेशक प्रभारी ने इस्पात संयंत्र के लिए भविष्य की विस्तारण योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की और आरएसपी कर्मीसमूह की मौजूदा चुनौतियों को दूर करने की क्षमता पर विश्वास व्यक्त किया.
कर्मचारियों ने उत्पादन, उत्पादकता, रखरखाव और सुरक्षा मुद्दों से संबंधित सुझाव दिये
इससे पहले, सत्र की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ हुई. इसके बाद जनसंपर्क विभाग द्वारा बनायी गयी एक फिल्म दिखायी गयी, जिसमें प्रेरक वीडियो के साथ-साथ इस्पात नगरी में विभिन्न प्रयासों, लक्ष्यों, उपलब्धियों और नयी सुविधाओं में चालू वित्त वर्ष में आरएसपी के निष्पादन को दिखाया गया. एक अन्य फिल्म में पिछले सत्र में दिये गये सुझावों की अनुपालन स्थिति दिखायी गयी. बाद में, विचार विमर्श सत्र के दौरान, कर्मचारियों ने उत्पादन, उत्पादकता, रखरखाव और सुरक्षा मुद्दों से संबंधित सुझाव दिये. इस दौरान ब्लास्ट फर्नेस-5 के जय कुमार बेहेरा द्वारा दिये गये सुझावों की गुणवत्ता से खुश होकर, निदेशक प्रभारी ने उन्हें तुरंत ‘सर्वश्रेष्ठ सुझावकर्ता’ पुरस्कार देने की घोषणा की.
कोक ओवन और कोल केमिकल्स विभाग को कॉस्ट चैंपियंस खिताब मिला
निदेशक प्रभारी ने कोक ओवन और कोल केमिकल्स विभाग को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के कॉस्ट चैंपियंस खिताब भी प्रदान किये. उल्लेखनीय है कि, आरएसपी ने संयंत्र के भीतर अनोखे लागत प्रबंधन उपलब्धियों को मान्यता देने और प्रोत्साहित करने तथा विभिन्न विभागों के बीच दक्षता, लागत-चेतना और निरंतर सुधार की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए यह योजना शुरू की है. सत्र का समापन सभी लोगों द्वारा आरएसपी को हर दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ बनाने की शपथ लेने के साथ हुआ. ओए (एलएंडडी) सत्यवती बेहेरा ने कार्यक्रम का मंच संचालन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है