24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलू की जमाखोरी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : खाद्य आपूर्ति मंत्री

ओडिशा के खाद्य आपूर्ति मंत्री ने शुक्रवार को भुवनेश्वर के विभिन्न आलू गोदामों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि आलू की जमाखोरी करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

भुवनेश्वर. ओडिशा के खाद्य आपूर्ति मंत्री ने गुरुवार को आलू गोदामों का निरीक्षण किया और स्टॉक की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि आलू की जमाखोरी करने वाले व्यापारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ओडिशा में आलू की कीमतें चिंता का विषय बन गयी हैं. आलू की कीमत 50 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गयी है. इस बीच, खाद्य आपूर्ति मंत्री कृष्णचंद्र पात्रा ने भुवनेश्वर के ऐगिनिया आलू गोदाम की स्थिति की समीक्षा की. मंत्री ने कहा कि आलू की कीमतों में अचानक वृद्धि के पीछे कुछ बेईमान व्यापारी हैं. उन पर नजर रखी जा रही है. सरकार इस संबंध में सख्त कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ही पश्चिम बंगाल सरकार के साथ बैठक होगी. सरकार यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पश्चिम बंगाल से आलू कैसे आयात किया जाये.

उत्तर प्रदेश से मंगायेंगे आलू

मंत्री ने आगे कहा कि अगर स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उत्तर प्रदेश से आलू लाने की योजना है. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल से आलू का आयात बंद हो गया है. सभी राज्य आलू के लिए आमतौर पर पश्चिम बंगाल पर निर्भर हैं. हालांकि, पश्चिम बंगाल में कोल्ड स्टोरेज मालिकों की हड़ताल के कारण अब ओडिशा में आलू का संकट पैदा हो गया है. इसके कारण अचानक इसकी एक बोरी की कीमत 300 रुपये प्रति बोरी की तुलना में 500 रुपये तक पहुंच गयी है. खुदरा बाजार में आलू 45 से 50 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. अगर हड़ताल की यही स्थिति जारी रही तो संकट और कीमत में और इजाफा होगा. हालांकि, ओडिशा राज्य व्यापारी संघ ने मांग की है कि सरकार तुरंत पश्चिम बंगाल के अधिकारियों से बात करे और राज्य में आलू के संकट को जल्द से जल्द हल करने की पूरी कोशिश करे.

आलू से लदे ट्रक ओडिशा सीमा से पश्चिम बंगाल लौटे

पश्चिम बंगाल-ओडिशा सीमा से शुक्रवार को आलू से लदे ट्रक वापस लौट गये हैं. जिससे उपभोक्ताओं की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. पश्चिम बंगाल प्रशासन ने ओडिशा सीमा से ट्रकों को वापस बुला लिया है. खबरों के अनुसार, पश्चिम बंगाल प्रशासन ने ओडिशा के बालेश्वर जिले के जलेश्वर में सोनाकोनिया चेक पोस्ट पर फंसे सैकड़ों आलू से लदे ट्रकों को वापस बुला लिया है. मेदिनीपुर जिले के अतिरिक्त एसपी सौमिक सेनगुप्ता मौके पर पहुंचे और ट्रकों को पश्चिम बंगाल वापस जाने को कहा. खबरों में आगे कहा गया है कि, कल से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 60 पर सोनाकोनिया चेक पोस्ट पर आलू से लदे 200 से अधिक ट्रक फंसे हुए हैं. व्यापारियों ने आज पहले कहा कि पश्चिम बंगाल से आलू का आयात नहीं होने के कारण कीमतें बढ़ रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें