Rourkela News : छात्र कांग्रेस ने फूंका केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला

- प्रदेश छात्र कांग्रेस कमेटी की जिला स्तरीय कार्यकारिणी बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पर जोर

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 11:51 PM

– प्रदेश छात्र कांग्रेस कमेटी की प्रथम जिला स्तरीय कार्यकारिणी बैठक में छात्र संगठन को मजबूत बनाने पर जोर Rourkela News : ओडिशा प्रदेश छात्र कांग्रेस कमेटी की प्रथम जिला स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को राउरकेला जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सूर्यकांत बारिक की अध्यक्षता में हुई. इस कार्यक्रम में छात्र कांग्रेस का सदस्यता अभियान भी चलाया गया. इससे पूर्व संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ बाबा साहेब आंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अमर्यादित टिप्पणी करने के विरोध में उनका पुतला दहन किया गया. मौके पर प्रदेश छात्र कांग्रेस के अध्यक्ष उदित प्रधान भी उपस्थित थे. इस अवसर पर राउरकेला में छात्र-छात्राओं पर होनेवाले उत्पीड़न तथा छात्र संसद चुनाव-2025 कराने की मांग रखी गयी. साथ ही छात्र-छात्राओं की विविध समस्या तथा असुविधा दूर करने को लेकर भी काम करने का आह्वान किया गया. इस अवसर पर अतिथि के तौर पर वरिष्ठ नेता बीएन पटनायक, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तथा पूर्व युवा जिलाध्यक्ष प्रबोध दास, युवा नेता शिबु दीप, प्रसन्न बलियारसिंह, सुशांत बेहरा, धरमा नायक, अनुराग बिस्वाल, अजय कुर्मी, दयानिधि नाग, बाबूलाल दीप, कुनु राजहंस, देवारचन बाग, अजित दीप समेत अन्य कांग्रेसी शामिल रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version