17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: दोस्तों के साथ नहाने गया पांचवीं का छात्र कोयल नदी में डूबा, लापता

Rourkela News: सेक्टर-20 स्थित एक अंग्रेजी स्कूल का छात्र दोस्तों के साथ नहाने के लिए कोयल नदी के हमीरपुर घाट पर गया था. यहां वह पानी में डूबने के बाद लापता हो गया है.

Rourkela News: सेक्टर-19 थाना अंतर्गत कोयल नदी के हमीरपुर घाट पर रविवार सुबह गहरे पानी में डूबने के बाद पांचवीं कक्षा का एक छात्र लापता हो गया है. इसकी सूचना मिलने पर आरएसपी की अग्निशमन सेवा और ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) की टीमों ने पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक छात्र का पता नहीं चल पाया है. घटना की सूचना मिलने के बाद रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती भी अपने समर्थकों के साथ घाट पर पहुंचे और बचाव कार्य की निगरानी करते दिखे. नदी में डूबने से लापता छात्र की पहचान सेक्टर-20 पंप हाउस बस्ती के निवासी प्रतीक बड़ाइक के ताैर पर हुई है. सूचना मिलने के बाद इन छात्रों के परिजन भी मौके पर पहुंचे तथा अंचल के लोगों की भी भीड़ जुट गयी थी.

चार दोस्त गये थे नहाने, तीन उतरे थे नदी में

रविवार सुबह सेक्टर-20 स्थित एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले चार छात्र नहाने के लिए कोयल नदी के हमीरपुर घाट पर पहुंचे थे. इस दौरान चारों छात्र पानी में घुसे. लेकिन एक छात्र घुटने तक पानी में जाने के बाद शायद डर के कारण किनारे आ गया था. इस दौरान अन्य तीन छात्र डूबने लगे. इसका पता चलने पर वहां नहा रहे कुछ लोगों ने तीन में से दो छात्र को बचा लिया. लेकिन तीसरा छात्र प्रतीक बड़ाइक लापता हो गया.

स्कूबा डाइवरों और रबर बोट की मदद से की गयी बच्चे की तलाश

पुलिस ने बताया कि यह घटना दोपहर 12 से एक बजे के बीच हुई. नदी किनारे खड़े लड़के के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने उनमें से दो लड़कों को बचा लिया. घटना के तुरंत बाद ही अग्निशमन सेवा और ओडीआरएएफ की टीम मौके पर पहुंचीं और उन्होंने बचाव अभियान शुरू किया. उन्होंने स्कूबा डाइवरों और रबर बोट की मदद से लापता लड़के की तलाश शुरू की. ओडीआरएएफ के एक सदस्य ने बताया कि स्कूबा गोताखोरों को इस तरह की खोज और बचाव अभियान के लिए खासतौर पर प्रशिक्षित किया जाता है. जब तक लड़का नहीं मिल जाता तब तक तलाश जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें