13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Odisha News: ओडिशा सरकार ने 10,000 स्थानों पर निकाली ‘सुभद्रा स्वागत पदयात्रा’, बोलीं उपमुख्यमंत्री-17 को मिलेगी पहली किस्त

Odisha News: सुभद्रा योजना की शुरुआत 17 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे. इससे पूर्व रविवार को राज्यभर में 10,000 स्थानों पर सुभद्रा स्वागत पदयात्रा आयोजित की गयी.

Odisha News: ओडिशा में 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘सुभद्रा’ योजना की शुरुआत करेंगे. इससे पूर्व रविवार को राज्य सरकार ने राज्य भर में 10,000 स्थानों पर ‘सुभद्रा स्वागत’ पदयात्रा शुरू की. ओडिशा की उपमुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी प्रभाति परिडा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य सुभद्रा योजना के बारे में महिलाओं में जागरूकता पैदा करना तथा गांव स्तर पर इस योजना का स्वागत करना है. उन्होंने योजना का शुभारंभ करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत लेवल फेडरेशन (जीपीएलएफ) के सदस्यों की देखरेख में प्रत्येक ग्राम पंचायत में पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं. पदयात्रा में भुवनेश्वर की सांसद अपराजिता षाड़ंगी और ‘मिशन शक्ति’ की सचिव शालिनी पंडित भी शामिल हुईं. यह यात्रा गिरि दुर्गा मंदिर से शुरू हुई और शहर के रमा देवी महिला विश्वविद्यालय पहुंच कर समाप्त हो गयी. मिशन शक्ति विभाग और महिला एवं बाल कल्याण विभाग ने रविवार को 10,000 स्थानों पर इस पदयात्रा का आयोजन किया. उपमुख्यमंत्री श्रीमति परिडा ने बताया कि सुभद्रा योजना के तहत अब तक करीब 60 लाख महिलाओं ने पंजीकरण कराया है. पंद्रह सितंबर तक प्रक्रिया पूरी करने वाली महिलाओं को 17 सितंबर को वित्तीय सहायता की पहली किस्त मिलेगी और इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस योजना का शुभारंभ करेंगे. सुभद्रा योजना एक महिला केंद्रित योजना है, जिसके तहत कम से कम एक करोड़ महिलाओं को पांच साल की अवधि में 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता मिलेगी. लाभार्थियों को एक साल में दो किस्तों में कुल 10,000 रुपये (5-5 हजार रुपये) दिये जायेंगे.

प्रशासनिक स्तर की समितियों को काम में तेजी लाने का निर्देश मुख्य सचिव ने दिया

सुभद्रा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के पर्यवेक्षण एवं प्रबंधन के संदर्भ में प्रशासनिक स्तर पर गठित प्रदेश कार्यसमिति से जुड़ी विभिन्न समितियों की समन्वय बैठक लोक सेवा भवन के सभाकक्ष में राज्य के मुख्य सचिव तथा कार्यकारी कमेटी के अध्यक्ष मनोज आहुजा की अध्यक्षता में रविवार को संपन्न हुई. बैठक में विकास आयुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य प्रशासनिक सचिव अनु गर्ग, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य प्रशासनिक सचिव सत्यव्रत साहू, कार्यकारी समिति के सदस्य, विभिन्न समितियों के मुख्य प्रशासक, विभिन्न विभागों के सचिव, बीएमसी कमिश्नर, बीडीए उपाध्यक्ष आदि उपस्थित थे. विभिन्न समितियों में आयोजन स्थल प्रबंधन समिति, अतिथि स्वागत समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, नगर सौंदर्यीकरण समिति, जनसंपर्क समिति, महिलाओं की भागीदारी के लिए गठित महिला सशक्तीकरण समिति, समस्त गतिविधियों के समन्वय के लिए गठित समिति आदि ने अपनी कार्य प्रगति की जानकारी दी. और बैठक में मुख्य शासन सचिव ने सभी समितियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया और आवश्यक सलाह दी.

ओडिशा सरकार ने सत्यापन के लिए लाभार्थियों के खातों में एक रुपये जमा किया

भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार ने रविवार को सुभद्रा योजना में आवेदन करने वाली लाभार्थियों के बैंक खाते में एक रुपये स्थानांतरित किया. जिससे लाभार्थी के बैक खाते की वैधता की पुष्टि की जा सके. ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिडा ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15 सितंबर को या उससे पहले आवेदन करने वाली सभी महिला आवेदकों को 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 5000 रुपये की पहली किस्त मिलेगी. पंजीकरण और फॉर्म भरने की प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी, जब तक कि अंतिम लाभार्थी को सुभद्रा सूची में शामिल नहीं कर लिया जाता.

भुवनेश्वर की मेयर ने सुभद्रा योजना के सफल क्रियान्वयन पर संदेह जताया

भुवनेश्वर नगर निगम की मेयर और वरिष्ठ बीजद नेता सुलोचना दास ने रविवार को सुभद्रा योजना के सफल क्रियान्वयन की संभावनाओं पर संदेह जताया है. उन्होंने कहा कि इस योजना के कार्यान्वयन को लेकर व्यापक भ्रम व संदेह है. इस बारे में संदेह दूर करने की जरूरत है. महिलाएं 5000 रुपये का इस्तेमाल आत्मनिर्भर बनने के लिए कैसे कर सकती हैं, इस बारे में प्रशिक्षित करने के प्रयास किये जाने चाहिए. क्योंकि वे प्रशिक्षित नहीं हैं. आवेदकों को यह भी पता होना चाहिए कि पैसे का इस्तेमाल कैसे करना है. श्रीमति दास के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ओडिशा की उपमुख्यमंत्री तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री प्रभाति परिडा ने कहा कि विपक्ष केवल आलोचना करने के लिए है, जबकि सरकार वादों को पूरा करना सुनिश्चित करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें