Rourkela News: राज्य सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके परिवारों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए ‘सुभद्रा’ नामक एक अभिनव योजना शुरू की है. योजना का उद्देश्य वित्तीय सहायता प्रदान करके महिलाओं के अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा करना, उनके स्वास्थ्य और शैक्षिक स्थिति में सुधार करना, वित्तीय स्वतंत्रता और उद्यमिता को बढ़ावा देना, डिजिटल वित्तीय साक्षरता को प्रोत्साहित करना और उन्हें व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए सशक्त बनाना है. शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिलापाल मनोज सत्यवान महाजन ने सुभद्रा योजना की जानकारी साझा की. उन्होंने इसके लिए प्रशासन द्वारा उठाये गये विभिन्न कदमों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना से जुड़ने के लिए कोई समयसीमा नहीं है. लाभार्थी सार्वजनिक सेवा केंद्रो एवं मेरे सेवा केंद्रों पर फॉर्म जमा करने के लिए भीड़ न लगाकर शांति पूर्वक फाॅर्म सही-सही भरकर जमा करें. फॉर्म पूर्णतः निःशुल्क है तथा यदि लाभार्थियों से कोई पैसा लिया गया तो संबंधित संस्था अथवा व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
जिले के 1312 जन सेवा केंद्र और 334 मो सेवा केंद्रों पर दिया जा रहा फॉर्म
जिले के 17 ब्लॉकों, तीन नगर परिषदों और राउरकेला महानगर निगम द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र, मो सेवा केंद्र, जन सेवा केंद्र में 7,92,326 सुभद्रा फॉर्म जारी किये गये थे और जिनमें से 5,75,565 फॉर्म लाभार्थियों को वितरित किये गये हैं और फॉर्म का वितरण अभी भी जारी है. जिले के 1312 जन सेवा केंद्र और 334 मो सेवा केंद्रों पर फॉर्म को डिजिटल किया जा रहा है. सुभद्रा योजना से संबंधित किसी भी संदेह, सहायता या शिकायत के लिए सरकार के टोल फ्री नंबर 14678 पर संपर्क किया जा सकता है. इसी प्रकार जिलास्तर पर भी टोल फ्री नंबर 18003457461 जारी किया गया है. लाभार्थियों की सहायता के लिए एक हेल्प डेस्क खोला गया है. इसके लिए दो अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गयी है. सुभद्रा योजना के बारे में जन जागरूकता पैदा करने के लिए जागरूकता रथ 7 से 16 सितंबर तक यात्रा करेगी. इसी तरह, उन्होंने कहा कि सभी लाभुक इस कल्याणकारी योजना में शामिल होंगे और आर्थिक और सामाजिक सुधार लाने में मदद करेंगे. इस अवसर पर अतिरिक्त जिलापाल रविनारायण साहू, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नंदिनी मुंडारी, सुरक्षा पदाधिकारी चुलेश्वरी पटेल सहित अन्य मौजूद थे.
सुभद्रा योजना पर जन जागरुकता को दो रथ रवाना
राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) कार्यालय परिसर से ‘सुभद्रा’ योजना के बारे में जन जागरुकता पैदा करने के लिए शनिवार दो रथ रवाना किये गये. आरएमसी आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी ने हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन किया. यह जागरुकता कार्यक्रम 16 सितंबर तक चलेगा. इस अवसर पर राउरकेला महानगर निगम की उपायुक्त पल्लवी नायक, उपायुक्त तरुण कांत, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी सीमा फातिमा एक्का, राउरकेला शहरी एकीकृत बाल विकास परियोजना की सीडीपीओ दर्शिनी एक्का, राउरकेला औद्योगिक एकीकृत बाल विकास परियोजना की सुकेशिनी केरकेट्टा समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है