Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को मयूरभंज के बारीपदा के छऊ मैदान में ‘सुभद्रा’ योजना की पहली किस्त के दूसरे चरण का शुभारंभ किया. दूसरे चरण में बुधवार को 35 लाख से अधिक महिलाओं को पहली किस्त (5000 रुपये) प्रदान की गयी. महिलाओं के बैंक खातों में कुल 1750 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बारीपदा पहुंचने के बाद सबसे पहले पंडित गोपबंधु दास की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उुन्हें श्रद्धांजलि दी. बाद में कार्यक्रम के लिए बारीपदा में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुभद्रा योजना ओडिशा की माताओं और बहनों के जीवन में आमूलचूल परिवर्तन लायेगी और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनायेगी. साथ ही, उनका सामाजिक मान-सम्मान भी बढ़ेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह योजना ओडिशा की माताओं के चेहरे पर मुस्कान और खुशी लेकर आयी है. माताओं की मुस्कान और खुशी ही ओडिशा के विकास को गति देगी. सुभद्रा योजना ओडिशा का सबसे बड़ा महिला सशक्तीकरण अभियान है. यह योजना राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने और समृद्ध ओडिशा की नींव रखने में मदद करेगी. हम ओडिशा की हर महिला से वादा करते हैं कि हर सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहेंगे. हमें आपकी क्षमताओं पर पूरा भरोसा है. हम आपकी सशक्तीकरण की यात्रा में आपके साथ चलेंगे. मुख्यमंत्री ने मां सुभद्रा को जगन्नाथ संस्कृति में शक्ति और समानता का प्रतीक बताते हुए कहा कि महिलाएं पुरुषों की तरह सामाजिक व्यवस्था में प्रगति और विकास में समान भागीदार हैं. उन्होंने कहा कि जब एक महिला आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर होती है, तो परिवार की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा मजबूत होती है. महिला सशक्तीकरण का अर्थ सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक स्तर पर मजबूती प्राप्त करना है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हैं, जिनका जन्म मयूरभंज की धरती पर हुआ था.
एक करोड़ 60 लाख महिलाओं में सुभद्रा योजना का फॉर्म वितरित
मुख्यमंत्री ने सुभद्रा योजना की प्रगति की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना में अब तक एक करोड़ 60 लाख फॉर्म बांटे जा चुके हैं. इनमें से एक करोड़ 30 हजार से ज्यादा लाभार्थियों ने सुभद्रा के तहत आवेदन किया है. सुभद्रा में पंजीकरण के लिए राज्य में 28 हजार 40 से अधिक सामान्य सेवा केंद्र और 10 हजार 55 से अधिक मो सेवा केंद्र कार्यरत हैं. पहले चरण में 25 लाख से अधिक लाभार्थियों को 5000 रुपये की पहली किस्त दी गयी थी. बुधवार को 35 लाख से अधिक नयी लाभार्थियों को प्रथम किस्त वित्तीय सहायता कार्यक्रम के दूसरे चरण में दी गयी है. मयूरभंज जिले में इस योजना के तहत अब तक 5 लाख 78 हजार 178 लाभार्थियों ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से 1 लाख 37 हजार 816 लाभार्थियों को उनके बैंक खाते में भुगतान किया गया है.खुर्दा की उमारानी और सुंदरगढ़ की दयामणि को सीएम ने किया सम्मानित
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सुभद्रा योजना के तहत पंजीकरण कराने वाली पहली लाभार्थी खुर्दा जिले के भुवनेश्वर ब्लॉक और बसुआघई ग्राम पंचायत की उमारानी मोहंती और एक करोड़ वीं लाभार्थी के रूप में पंजीकृत सुंदरगढ़ जिले के नुआगांव ब्लॉक अंतर्गत सुरुदा गांव की दयामणि कुजूर को सम्मानित किया. उपमुख्यमंत्री प्रभाति परिडा ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सुभद्रा जैसी 100 दिवसीय कल्याण योजना शुरू की गयी है. पहले ऐसी कोई योजना नहीं थी, जिसमें एक करोड़ से ज्यादा महिलाएं शामिल हों. उन्होंने कहा कि सुभद्रा योजना महिलाओं के विकास को नयी दिशा दिखायेगी और विकास की आधारशिला बनेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है