10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sundergerh News: सुंदरगढ़ जिले को कचरे से कलाकृतियां बनाने के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार मिला

Sundergerh News: सुंदरगढ़ स्थित विकास भवन में जिला स्तरीय विश्व शौचालय दिवस मनाया गया. इसमें लोगों को शौंचालयों का इस्तेमाल करने के प्रति जागरूक किया गया.

Sundergerh News: सुंदरगढ़ विकास भवन में विश्व शौचालय दिवस बुधवार को मनाया गया. स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत कचरे से श्रेष्ठ कलाकृति बनाने के लिए सुंदरगढ़ जिले को राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है. गुरुंडिया ब्लॉक में कचरे का उपयोग करके यह बेहतरीन कलाकृतियां तैयार की गयी थीं. जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी सुरंजन साहू ने कल राज्य स्तरीय विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर पुरस्कार प्राप्त किया. जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी सुरंजन साहू ने की. इस रिट्रीट के दौरान उन्होंने जिले की साफ-सफाई व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि शौचालय का उपयोग कर प्रत्येक व्यक्ति कई बीमारियों से बच सकता है. इसी तरह उन्होंने जिले में शौचालय निर्माण की स्थिति, शौचालय मरम्मत, सामुदायिक शौचालय आदि पर जानकारी साझा की. इसी प्रकार उन्होंने घरेलू शौचालयों एवं सामुदायिक शौचालयों आदि की साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण पर भी जोर दिया. प्रत्येक व्यक्ति को शौचालय का उपयोग किस प्रकार करना चाहिए, इसके बारे में व्यापक जन जागरूकता पैदा करने की बात कही.

शौचालय की साफ-सफाई, ठोस कचरा प्रबंधन की दी गयी जानकारी

कार्यक्रम में शौचालयों का उपयोग करना, शौचालयों को साफ रखना, खुले में शौच करने वाले लोगों को निरंतर जागरूक करना, ठोस और तरल कचरे को अलग करना और प्रबंधन, कचरे से संसाधन उत्पन्न करना, स्कूलों, आंगनबाड़ियों आदि में स्वच्छ शौचालयों का उपयोग करना, शौचालयों का उपयोग करने के बाद हाथ धोने आदि से संबंधित जानकारी दी गयी. साथ ही कपड़े धोने, साफ-सफाई रखने आदि पर जोर दिया गया. कार्यक्रम में जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, पंचायतीराज एवं पेयजल विभाग के कनीय पदाधिकारी, स्वच्छ साथम, प्रखंड संसाधन समन्वयक उपस्थित थे. इस मौके पर लाभुकों को शौचालय निर्माण का आदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें