14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: मड़ुआ उत्पादन में उत्कृष्टता के लिए सुंदरगढ़ को श्रेष्ठ जिले का द्वितीय पुरस्कार मिला

Rourkela News: भुवनेश्वर के लोक सेवा भवन में आयोजित सम्मेलन में सुंदरगढ़ को मड़ुआ उत्पादन में द्वितीय श्रेष्ठ जिला चुना गया. जिलापाल ने सीएम से पुरस्कार ग्रहण किया.

Rourkela News: मड़ुआ (रागी) दिवस के अवसर पर शनिवार को भुवनेश्वर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सुंदरगढ़ जिले ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले के रूप में दूसरा पुरस्कार जीता है. लोक सेवा भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिलापाल मनोज महाजन ने मुख्यमंत्री से पुरस्कार प्राप्त किया. यह पुरस्कार मड़ुआ उत्पादन, बाजरा आधारित खाद्य उत्पादों के बड़े पैमाने पर उत्पादन, इसकी बिक्री, किसानों के आर्थिक विकास, आंगनबाड़ी और एसएसडी स्कूलों में वितरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है.

संस्कृति भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित

इधर, सुंदरगढ़ के स्थानीय संस्कृति भवन में जिला स्तरीय मंडिया दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिला कृषि अधिकारी दीप्ति पटेल ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा जिले में श्री अन्न अभियान के क्रियान्वयन की जानकारी दी. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष कुंती प्रधान ने मानव जीवन में मिलेट के महत्व पर विचार रखे. बताया कि इसके सेवन से मनुष्य को विभिन्न प्रकार की विटामिन मिलती हैं, जो उसे स्वस्थ रखने में मदद करती है, इसलिए मिलेट से बने उत्पादों का सेवन करना जरूरी है. कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने सुपरफूड मिलेट को हर किसी की थाली में कैसे लाया जाये, इस पर चर्चा की. अतिथियों ने कहा कि इससे किसानों को विशेष लाभ हो सकता है, क्योंकि इसकी खेती कम लागत और कम पानी में की जाती है और अब इसे समाज के सभी वर्गों द्वारा व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है.

स्वयं सहायता समूहों ने लगाये स्टाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों और स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टाल लगाये गये और मड़ुआ उत्पादित खाद्य पदार्थों की बिक्री की गयी. इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया गया. बाद में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. अतिरिक्त जिलापाल रवि नारायण साहू, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी सुरंजन साहू, एएसपी प्रसन्न कुमार दास, वरिष्ठ वैज्ञानिक संजीव कुमार विश्वासी, एलडीएम गगन बिहारी धल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी नंदिनी मुंडारी, लेफ्रीपाड़ा के जिला कृषि पदाधिकारी पवित्रमोहन साहू, मिलेट किसान और छात्र उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें