झारसुगुड़ा: जन सभा में बोले टंक धर त्रिपाठी – एक ही परिवार के 15 सालों के कुशासन के खिलाफ भाजपा का करें समर्थन
झारसुगुड़ा विधानसभा से भाजपा प्रार्थी टंकधर त्रिपाठी के समर्थन में एक चुनावी सभा वार्ड नंबर तीन स्थित झंडा चौक में गुरुवार की रात हुई. इसमें राज्य में डबल इंजन की सरकार बनने का आह्वान भाजपा नेताओं ने किया.
झारसुगुड़ा. झारसुगुड़ा विधानसभा से भाजपा प्रार्थी टंकधर त्रिपाठी के समर्थन में एक चुनावी सभा वार्ड नंबर तीन की पार्षद वंदना मुंदड़ा की अध्यक्षता में स्थानीय झंडा चौक में गुरुवार की रात हुई. चलित विधानसभा चुनाव में राज्य में डबल इंजन की सरकार बनने का आह्वान भाजपा नेताओं ने किया. कहा कि गत 20 वर्षों से राज्य के लोगों को मौलिक सुविधाएं से वंचित करती आ रही बीजद सरकार को उचित जवाब देने का समय आ गया है. झारसुगुड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी ने भी अपने तेजतर्रार भाषण में बीजद सरकार व गत 15 वर्षों से झारसुगुड़ा में एक ही परिवार के कुशासन पर तीखा प्रहार करते हुए भयमुक्त व ग्रीन झारसुगुड़ा बनाने के लिए भाजपा को विजयी बनाने का आह्वान किया.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने गिनायी केंद्र सरकार की उपलब्धियां
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष समीर मोहंती ने मोदी की गारंटी पर अपने विचार रखते हुए कहा कि भाजपा के घोषणापत्र में सभी वर्गों के लोगों के लिए व्यवस्था की गयी है. प्रधानमंत्री के 10 वर्षों के शासनकाल में गरीब कल्याण योजना से देश भर में 80 करोड़ लोगों मुफ्त में राशन, 50 करोड़ से अधिक लोगों को जनधन योजना में बैंक की सुविधा, 34 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा, चार करोड़ से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास ,14 करोड़ से अधिक लोगों को पीने का शुद्ध पानी पाइप द्वारा उपलब्ध कराने, उज्ज्वल योजना में 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को रसोई गैस, स्वच्छ भारत अभियान के तहत 11 करोड़ परिवार को शौचालय, नौ करोड़ लोगों को बिजली की सप्लाई, 11 करोड़ किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपये की सहायता राशि जैसी कई योजनाएं चल रही हैं. सभा में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता छगन मुंद्रा, भाजयुमो के राज्य सचिव विश्वजीत षाड़ंगी, वार्ड नंबर-19 की पार्षद तरंग दुबे, भाजपा नेता दिलेश्वर राव, ललित मगर ने भी अपने विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है