Loading election data...

Rourkela News: आरपीएफ पोस्ट में आदिवासी युवकों को टॉर्चर करने वालों पर हो कार्रवाई : लक्ष्मण मुंडा

Rourkela News: आरपीएफ पोस्ट में दो आदिवासी युवकों की पिटाई के विरोध में बणई विधायक लक्ष्मण मुंडा ने समर्थकों के साथ बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन का घेराव कर कार्रवाई की मांग की.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:22 PM

Rourkela News: बणई विधायक लक्ष्मण मुंडा ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन का घेराव किया. रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा दो आदिवासी भाइयों को हिरासत में रखकर अमानवीय तरीके से टार्चर करने के खिलाफ विधायक ने हल्ला बोला और इसके लिए जिम्मेदार सभी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. विधायक के सीटू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विष्णु मोहंती और अन्य नेता भी मौजूद थे. विधायक ने कहा कि दो माह पहले रेल साइडिंग से डीजल चोरी की घटना हुई थी, जिसके संदेह में दो अक्तूबर को आरपीएफ व पुलिस ने दो युवकों को उनके घर से उठाया था. जिसके बाद उनको आरपीएफ पोस्ट में टॉर्चर किया गया. विधायक ने कहा कि घटना को लेकर केबलांग थाना में एसडीपीओ स्वराज देवता तथा आरपीएफ के सहायक आयुक्त एके सिंह ने बैठक की है और कार्रवाई का भरोसा दिया गया है. आज के घेराव कार्यक्रम में माकपा सचिव प्रमोद सामल, विमान माइती व शीर्ष अधिकारियों सहित सैकड़ों माकपाइ शामिल हुए.

डीजल चोरी के आरोप में दो युवकों को टॉर्चर करने का है आरोप

बणई अनुमंडल के बिमलगढ़ स्थित रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पर दो भाईयों छिड़ाकुदर गांव के छोटेलाल इच्छागुट व दुंबी इच्छागुट ने डीजल चोरी के आरोप में उनके साथ अमानवीय अत्याचार करने का आरोप लगाया था. इस संबंध में दोनों ने केबलांग थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. जिसमें कहा गया है कि आरपीएफ ने उन्हें दो माह पूर्व मालगाड़ी के इंजन से डीजल चोरी के आरोप में घर से उठाकर बिमलगढ़ स्थित आरपीएफ पोस्ट में लाकर रात भर लाठी से पीटा, बिजली का शॉक लगाया तथा चिमटा से खींचकर नाखून निकालने का प्रयास किया. दो अक्तूबर की रात से तीन अक्तूबर की शाम तक अकथनीय अत्याचार किया. जिसके बाद कुछ मलहम व दवा देकर छोड़ दिया गया. इसके अगले दिन यानि चार अक्तूबर को दोनों भाइयों ने आरपीएफ के खिलाफ केबलांग थाना में शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है. विधायक लक्ष्मण मुंडा ने घटना के बाद पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करने का वादा किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version