Rourkela News: वसंत उत्सव में ग्रामीण जीवन व समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की दिखी झलक

Rourkela News: एनटीपीसी तालचेर कनिहा ने तन्वी संगम लेडीज क्लब के वसंत उत्सव की मेजबानी की. इसमें ग्रामीण जीवन की झलक दिखी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 11:51 PM

Rourkela News: एनटीपीसी तालचेर कनिहा ने तन्वी संगम लेडीज क्लब की ओर से आयोजित वसंत उत्सव 2025 की मेजबानी की. कार्यक्रम का विषय था ‘गांव के रंग, अपनी संस्कृति के संग’. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर जोर दिया गया. इसमें गांवों की संस्कृति के महत्व पर प्रकाश डाला गया, जिसका परंपरा, समुदाय, सादगी और प्रकृति, इतिहास व जीवन की लय से गहरा संबंध है.

‘गांव के रंग, संस्कृति के संग’ थीम पर 80 स्टॉल लगे

बतौर मुख्य अतिथि अरिंदम सिन्हा (क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक, इआर-2) और वसुधा महिला मंडल की अध्यक्ष रूपाली सिन्हा मौजूद थीं. तालचेर थर्मल के बीयूएच विजय चंद और सागरिका लेडीज क्लब की अध्यक्ष विभा अग्रवाल और एके सहगल (बीयूएच तालचेर कनिहा) ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया. कार्यक्रम का संचालन तन्वी संगम लेडीज क्लब की अध्यक्ष रेणु सहगल ने किया. सभी सदस्यों ने मेला में भाग लिया और सक्रिय रूप से योगदान दिया. तन्वी संगम की ओर से इस दौरान 15 स्टॉल लगाये गये. इसके अतिरिक्त केवी, एसएसवीएम, डीएवी स्कूल और अन्य स्थानीय और बाहरी विक्रेताओं ने 80 से अधिक स्टॉल लगाये थे, जिसमें ‘गांव के रंग, संस्कृति के संग’ थीम को दर्शाया. इन स्टॉलों में ग्रामीण जीवन और संस्कृति के विविध पहलुओं को प्रदर्शित किया गया. सभी कर्मचारियों, परिवार के सदस्यों और आस-पास के लोगों ने भाग लिया और टीएसटीपीएस के विभिन्न विभागों ने मेला समारोह को और बेहतर बनाने में मदद की.

खेल गतिविधियों में सभी आयु वर्ग की दिखी भागीदारी

स्टॉल के अलावा, कई खेल और अन्य गतिविधियां आयोजित की गयीं, जिसमें सभी आयु वर्ग की भागीदारी दिखी. सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण था, जिसमें भुवनेश्वर से सिंगारी एंटरटेनमेंट टीम द्वारा नृत्य प्रदर्शन और गीत प्रस्तुत किये गये. तन्वी संगम की अध्यक्ष ने स्थानीय कारीगरों और कलात्मकता को बढ़ावा देकर सामुदायिक विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभा को संबोधित किया. तन्वी संगम ने डेरंग आश्रम स्कूल में भी बैग और बैटरी इनवर्टर, मां भैरवी हाइस्कूल को बिस्तर वितरित करके योगदान दिया. कल्याण केंद्र की महिलाओं को दृष्टि सहायता के लिए चश्मा प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version