15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा के अधिकतर जिलों का पारा 44 डिग्री पार, स्कूलों में 25 अप्रैल से गर्मी छुट्टी

रविवार को ओडिशा के कई जिलों में लू चली. राहत आयुक्त कार्यालय की ओर से लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी गयी. रविवार को बारीपदा राज्य का सबसे गर्म शहर रहा, यहां तापमान 44.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.

भुवनेश्वर. ओडिशा में रविवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहा. इस दौरान कड़ी धूप और आर्द्रता से जनजीवन प्रभावित रहा. सुबह आठ बजे से ही लोगों को कड़ी धूप सताने लगी थी. रविवार को बारीपदा 44.6 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म शहर रहा. वहीं, नुआपाड़ा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. तालचेर में 43.8 डिग्री, झारसुगुड़ा और क्योंझर में 43.6 डिग्री, अनुगूल में 43.3 डिग्री, बलांगीर में 43.2 डिग्री और सुंदरगढ़ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा हीराकुद और राउरकेला में तापमान 41.8 डिग्री, संबलपुर में 41.7 डिग्री, भुवनेश्वर, कटक और चांदबली में 41.6 डिग्री और बालेश्वर में 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

राज्य में लू की स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने 25 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी की छुट्टी घोषित कर दी है. राज्य के सूचना एवं जन संपर्क विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, सभी सरकारी, निजी और सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों में 25 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी रहेगी. इसके अलावा 22 से 24 अप्रैल तक प्रात: कक्षाएं संचालित होंगी. स्कूलों में सुबह 6:30 बजे से 10:30 बजे तक कक्षाएं ली जा सकेंगी. इससे पूर्व ओडिशा सरकार ने 17 अप्रैल को 18 से 20 अप्रैल तक के लिए स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की थी.

छह जिलों में ऑरेंज और नौ में येलो अलर्ट जारी

भीषण गर्मी के खतरे को देखते हुए छह जिलों के लिए ऑरेंज, जबकि नौ जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. मयूरभंज, नयागढ़, अनुगूल, बौध, कटक और क्योंझर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, नुआपाड़ा, सुवर्णपुर, बलांगीर, संबलपुर, झारसुगुड़ा, कालाहांडी, कंधमाल, बरगढ़ और रायगड़ा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटों के दौरान कंधमाल, गंजाम, रायगड़ा, गजपति, कोरापुट और मलकानगिरी समेत कुछ स्थानों पर आंधी और बारिश की संभावना भी जतायी गयी है. 23 और 24 अप्रैल को राज्य के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने इसको लेकर सभी जिलों के जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है.

एससी-एसटी आवासीय विद्यालयों में गर्मी छुट्टी की घोषणा

ओडिशा सरकार ने रविवार से ही राज्य के सभी अनुसूचित जाति/जनजाति आवासीय विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी कर दी. घोषणा के मुताबिक, सभी एसटी/एससी आवासीय विद्यालयों में हॉस्टव व मेस 27 अप्रैल तक खुले रहेंगे. जिससे दूर-दराज से आने वाले छात्र घर वापसी आसानी से कर सकें. सूत्रों के मुताबिक, अब ये विद्यालय और हॉस्टल 19 जून को खुलेंगे.

23 और 24 अप्रैल को बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) के मुताबिक, अगले 24 घंटे तक राज्य के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी से लोगों को परेशानी होगी. हालांकि, इसके बाद काल बैसाखी के प्रभाव में बारिश से लोगों को राहत मिलेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों तक मयूरभंज, क्योंझर, बौध और नुआपाड़ा में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं इस अवधि के दौरान सुंदरगढ़, बरगढ़, ढेंकानाल, जाजपुर, भद्रक, सुवर्णपुर, बलांगीर, कालाहांडी, कंधमाल, संबलपुर, झारसुगुड़ा, अनुगूल, खुर्दा और कटक में एक-दो स्थानों पर मौसम अत्यधिक गर्म रह सकता है. इसके बाद 23 और 24 अप्रैल को 40-50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा के साथ बारिश की संभावना है. जिससे तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है. हालांकि, 24 अप्रैल के बाद एक बार फिर तापमान 2-3 डिग्री बढ़ने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें