Rourkela News: स्मार्ट सिटी का पारा दो डिग्री लुढ़का, ठंड व कनकनी से जनजीवन प्रभावित
Rourkela News: शहर में दो दिन के बाद एक बार फिर ठंड का प्रकाेप बढ़ गया है. बुधवार काे न्यूनतम तापमान में दो डिग्री गिरावट से लोगों को परेशानी हुई.
Rourkela News: शहर में दो दिन के बाद एक बार फिर ठंड का प्रकाेप बढ़ गया है. बुधवार काे न्यूनतम तापमान में दो डिग्री गिरावट से लोगों को परेशानी हुई. सर्द हवा चलने से कनकनी भी बढ़ गयी है. जिससे दिन के समय भी स्वेटर व जैकेट पहनना पड़ रहा है. इसके अलावा सुबह के समय कुहासा छाये रहने से लाेगों को परेशानी हाे रही है. जानकारी के अनुसार अन्य दिनों की भांति बुधवार की सुबह भी कुहासा छाया रहा था. साथ ही दोपहर तक धूप भी ठीक से नहीं खिली थी. दोपहर के बाद धूप में हल्की तेजी आने से लोगों को घरों के बाहर धूप सेंकते देखा गया. इसके अलावा शाम के समय भी हल्की सर्द हवाएं चलने से ठंडक का अहसास हो रहा था.
न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज
स्मार्ट सिटी राउरकेला का न्यूनतम तापमान बुधवार को 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. जो मंगलवार को 13.9 डिग्री सेल्सियस था. वहीं अधिकतम तापमान भी दो डिग्री लुढ़कर 26 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो मंगलवार को 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. दिन में धूप तो थी, लेकिन ठंडी हवाओं ने कनकनी का एहसास कराया. दिन में भी लोगों को स्वेटर व जैकेट पहने देखा गया. शाम होते ही शहर व बाजार सुनसान होने लगे. बाजारों में न के बराबर लोगों की मौजूदगी रही.
ओडिशा में दो दिन तक जारी रहेगा ठंड का प्रकोप
ओडिशा में अगले तीन दिनों तक ठंड बनी रहेगी, जिसके बाद आइएमडी ने न्यूनतम तापमान में वृद्धि का अनुमान लगाया है. पिछले एक सप्ताह से पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण ओडिशा के कई इलाकों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है. झारसुगुड़ा और राउरकेला में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को पूर्वानुमान लगाया कि अगले दो दिनों तक ठंड की स्थिति बनी रहेगी, क्योंकि आने वाले दिनों में न्यूनतम या रात के तापमान में वृद्धि की संभावना है. आइएमडी ने बताया कि अगले तीन दिनों तक न्यूनतम तापमान (रात के तापमान) में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और उसके बाद ओडिशा के जिलों में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी.सुंदरगढ़ और कंधमाल में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
गुरुवार को क्योंझर, झारसुगुड़ा, कालाहांडी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा जिले में एक या दो स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना है. सुंदरगढ़ और कंधमाल जिले में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा छाये रहने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार की सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे तक अनुगूल, ढेंकनाल, कालाहांडी, रायगड़ा और झारसुगुड़ा जिले में एक या दो स्थानों पर हल्का से मध्यम कोहरा छाये रहने की संभावना है. वही शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे से शनिवार की सुबह 8:30 बजे तक गंजाम, गजपति, रायगड़ा, कालाहांडी, कंधमाल, सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा, अनुगूल और ढेंकनाल जिले में एक या दो स्थानों पर हल्के से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है