Rourkela News: तापमान में आयी गिरावट, गुलजार हुआ गर्म कपड़ों का बाजार
Rourkela News: स्मार्ट सिटी के तापमान में रोजाना गिरावट हो रही है. इससे गर्म कपड़े के दुकानदारों के चेहरे खिल उठे हैं.
Rourkela News: स्मार्ट सिटी राउरकेला में ठंड अब पूरे शबाब पर है. रोजाना तापमान में गिरावट हो रही है. सुबह से लेकर शाम तक ठंड का एहसास लोग कर रहे हैं. ऐसे में गर्म कपड़ों का बाजार गुलजार हो गया है. ठंड के मौजूदा मिजाज को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस साल गर्म कपड़ों का कोराबार भी बढ़िया होगा. इस साल देर से शुरू होने के कारण ठंड तेज पड़ेगी, जिसे देखते हुए पहले से व्यवसायी गर्म कपड़ों का बाजार लगा दिये हैं. जिसकी बिक्री भी शुरू हो गयी है. ठंड की स्थिति ऐसी है कि हर तरफ लोग शॉल-स्वेटर पहने दिख रहे हैं.
गर्म कपड़ों से पटा बाजार
शहर के चौक-चौराहों में गर्म कपड़ों का बाजार सज गया है. जहां बिक्री भी अब रफ्तार पकड़ रही है. मौसम को देखते हुए उम्मीद है कि इस बार कारोबार अच्छा रहेगा. गर्म कपड़ों की मांग धीरे-धीरे बढ़ रही है. ठंड के मौसम का मुख्य आकर्षण तिब्बती मार्केट भी लग चुका है. सेक्टर-3 मैदान में बड़ी संख्या में गर्म कपड़ों की दुकान लगायी गयी हैं. हालांकि इस बार ठंड देर से आने के कारण कारोबारी थोड़े मायूस दिख रहे थे. अमूमन दीपावली तक ठंड बढ़ जाती थी, जिससे अभी तक अच्छी खासी बिक्री हो जाती थी, लेकिन इस बार ठंड काफी देर से शुरू हुई है, जिससे बिक्री भी फिलहाल जोर नहीं पकड़ सकी है.
अभी और गिरेगा पारा, दुकानदारों का बढ़ा उत्साह
मौसम विभाग के अनुसार ठंड में अभी और बढ़ोतरी होनी है, क्योंकि तापमान हर दिन गिर रहा है. गरम कपड़ों के कारोबारी इस आस में है कि ठंड ज्यादा से ज्यादा बढ़े, ताकि बाजार गुलजार हो. कोणार्क टॉकीज के पास लगनेवाली गर्म कपड़ों की दुकान के दुकानदार पप्पू जायसवाल ने बताया कि लुधियाना और दिल्ली से गरम कपड़ा लाकर हर साल यहां बेचते हैं. ठंड बढ़ रही है, तो बिक्री अच्छी होने की उम्मीद है.
चौबीस घंटे में एक डिग्री और पारा लुढ़का, दिनभर रही ठंड
स्मार्ट सिटी के तापमान में पिछले चौबीस घंटे में फिर एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है. सुबह से लेकर शाम तक ठंड का एहसास होता रहा. मौसम विभाग के अनुसार ठंड अभी और बढ़ेगी. अधिकतम तथा न्यूनतम दोनों ही तापमान में लगातार गिरावट होगी. बुधवार को अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो मंगलवार को 28.7 डिग्री सेल्सियस से एक डिग्री कम है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14.6 था, जो बुधवार को 14.3 रहा. अधिकतम आर्द्रता 96 फीसदी और न्यूनतम 53 फीसदी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है