सुंदरगढ़ के लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत राजामुंडा बाइपास पर हुआ हादसा. घटना में कुलीपोष गांव के सुधीर ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये, जबकि उनकी दोनों भतीजी की अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गयी Rourkela News : सुंदरगढ़ के लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत राजामुंडा बाइपास पर मंगलवार की शाम एक ट्रक चपेट में आकर स्कूटी चालक व दो बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गये. गंभीर स्थिति में तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों बच्चियों की मौत हो गयी. मृतका सगी बहनें थीं. वहीं चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने ट्रक व स्कूटी जब्त कर ली है. जानकारी के अनुसार कुलीपोष गांव के सुधीर ठाकुर (28), उनकी भतीजी जानकी (13) व करिश्मा (09) अपने गांव से स्कूटी से लहुणीपाड़ा आये थे. वहां से बणई होकर घर लौट रहे थे. लौटते समय राजामुंडा बाइपास मार्ग स्थित गोल चक्कर को पार करने के दौरान राउरकेला से बारकोट जा रहे एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. स्कूटी पर सवार तीनों लोग वहां नीचे गिर गये तथा ट्रक के पीछे के चक्का से दब गये. इसमें सुधीर ठाकुर व जानकी ठाकुर के पैर पर गाड़ी का पहिया चढ़ जाने से वे खून से लथपथ हो गये. सूचना पाकर लहुणीपाड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों की मदद से तीनों काे लहुणीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उन्हें राउरकेला सरकारी अस्पताल स्थानांतरित किया गया जहां दोनों नाबालिग की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है