Rourkela News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने खिलाड़ियों व दर्शकों का बढ़ाया उत्साह
Rourkela News: हॉकी इंडिया लीग के समापन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी और खेलमंत्री सूरज सूर्यवंशी राउरकेला पहुंचे.
Rourkela News: हॉकी इंडिया लीग के समापन समारोह में शामिल होने के लिए सूबे के मुखिया मोहन चरण माझी शनिवार शाम हवाई मार्ग से राउरकेला पहुंचे. शाम को राउरकेला एयरपोर्ट में उनका हेलीकॉप्टर उतरा. जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ एक रैली में मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से मेफेयर विलेज तक पहुंचे. इसके बाद मुख्यमंत्री बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के लिए रवाना हुए और हॉकी इंडिया लीग का फाइनल मैच देखा. खबर लिखे जाने तक वे स्टेडियम में ही मौजूद हैं. उनके साथ विधानसभा उपाध्यक्ष भवानीशंकर भोई, खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज, भाजपा के स्थानीय नेता मौजूद थे.
हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा की ओर से पहले ही तैयारी की गयी थी. एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री के आने से पहले ही कार्यकर्ता जमा थे. जैसे ही उनका विमान पहुंचा कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम, भाजपा जिंदाबाद जैसे नारे लगाए. इसके बाद रैली निकालकर मैफेयर विलेज तक पहुंचे.हॉकी इंडिया के पदाधिकारियों ने किया स्वागत
एयरपोर्ट में उतरने के बाद मुख्यमंत्री का हॉकी इंडिया के अध्यक्ष पद्मश्री दिलीप तिर्की, महासचिव भोलानाथ सिंह, रघुनाथपाली के विधायक दुर्गाचरण तांती समेत कई नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया.स्टेडियम के बाहर खड़े रहे लोग
एचआइएल का फाइनल देखने का उत्साह इस कदर रहा कि पूरा स्टेडियम एक तरफ खचाखच भर गया. वहीं लोगों की भीड़ मुख्य गेट के बाहर मौजूद थी. जिसे देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने गेट बंद कर दिया. काफी समय तक लोग गेट के बाहर ही खड़े रहे. अंदर मैच चल रहा था और गेट के बाहर लोग इंतजार करते रहे. लीग के बाकी मैच को लेकर इतना उत्साह नहीं दिखा, जितना शनिवार को फाइनल में देखा गया. गौरतलब है कि क्षमता के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा हॉकी स्टेडियम राउरकेला का है, जहां 21 हजार से अधिक दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शनिवार के मैच को लेकर किसी तरह का उत्साह लोगों में रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है