12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: घर में फंदे पर झूलती मिली विवाहिता की लाश, पति व देवर के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज

Rourkela News: बंडामुंडा के डी सेक्टर में एक महिला का शव फंदे से लटकता मिला है. उसके परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.

Rourkela News: बंडामुंडा थाना क्षेत्र के डी-सेक्टर स्थित क्वार्टर संख्या 292 में शनिवार की रात एक विवाहिता की लाश फंदे से लटकती मिली. ससुराल वाले महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कह रहे हैं, जबकि मृतका के मायके वालों ने दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के भाई की शिकायत पर बंडामुंडा थाना में पति व देवर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. शिकायत के बाद पुलिस पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. और मामले की जांच कर रही है.

पति पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप

जानकारी के अनुसार राउरकेला के सेक्टर 19 के ई/26 निवासी निरंजन शतपथी की बेटी शुभश्री शतपथी का विवाह दस दिसंबर, 2023 को बंडामुंडा के रेल कर्मचारी आशीष पाणिग्राही के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही शुभश्री को पति आशीष मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. शनिवार की रात उसकी लाश फंदे पर लटकती हुई हालत में पायी गयी. मृतका के भाई अमित शतपथी ने रविवार को बंडामुंडा थाने में अपनी बहन की मौत के मामले में आशीष पाणिग्राही के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. मृतक के परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि आशीष पाणिग्राही और उसके छोटे भाई चंदन पाणिग्राही के द्वारा शुभश्री शतपथी को प्रताड़ित किया जाता था. आशीष ने अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के साथ- साथ उसे हमेशा जान से मारने की धमकी देता था.

विवाहेतर संबंधों को लेकर दोनों में होता था झगड़ा

परिवार के लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि आशीष का शादी से पहले से ही किसी अन्य महिला के साथ संबंध रहा है. शादी के बाद भी आशीष उक्त महिला के साथ रिश्ता बनाये हु था. जिस कारण शुभश्री और आशीष के बीच कई बार कहा सुनी हो चुकी थी. हर बार परिवार के लोग पति- पत्नी को ठीक से रहने के लिए समझाते रहे, लेकिन शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे शुभश्री शतपथी की लाश कमरे के पंखे से लटकती पायी गयी. अमित शतपथी की शिकायत के आधार पर बंडामुंडा पुलिस ने आशीष पाणिग्राही को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. उधर, राउरकेला फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच तहकीकात शुरू की. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शुभश्री शतपथी के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

राउरकेला : उधार रुपये वापस मांगने पर महिला से मारपीट, थाना में मामला दर्ज

उधार लिये गये पैसे वापस मांगने पर एक महिला से मारपीट की गयी. इसकी शिकायत उदितनगर थाना में की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बसंती कालोनी की काजल मोदी ने आरोप लगाया है कि उसने वेदव्यास के पंजाबी मोहल्ला निवासी अमृत अग्रवाल को दो लाख रुपये उधार दिये थे, लेकिन रुपये वापस मांगने पर आरोपी ने शनिवार को मेरे घर पर आकर मेरे साथ मारपीट की और मुझे मेरे घर में बंद कर दिया. पड़ोसियों ने मुझे मेरे घर से बाहर निकाला. अमृत ने मुझे धमकी भी दी कि अगर मैंने अपने पैसे मांगे, तो वह मुझे और पीटेगा. उसने मेरी कार की चाबियां भी ले लीं और कहा कि वह कार जला देगा. काजल मोदी ने इस बाबत कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें