-इंतजार की घड़ियां खत्म, नये साल में पूरा होने लगा अपने घर का सपना
-अब तक दो सौ लोगों ने आवास के लिए रकम करायी थी जमा
Rourkela News : स्मार्ट सिटी राउरकेला में गरीबों को आवास उपलब्ध कराने की परियोजना के तहत अब आवास वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. कुल 500 में से पहले चरण में 320 मकानों का वितरण किया जा रहा है, जिसमें से 200 लाभुकों ने रकम जमा कर दी है. अब लॉटरी के जरिये लाभुकों को मकान उपलब्ध कराया जा रहा है. मंगलवार को राउरकेला के एडीएम सह राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी की मौजूदगी में लॉटरी की प्रक्रिया हुई. लॉटरी में जिस लाभुक के हिस्से जो मकान आया, उसे उपलब्ध कराने का काम शुरू कर दिया गया है. बुधवार को भी लॉटरी होगी.चेहरे पर छायी खुशी:
एक अदद अपने मकान का सपना संजोये इंतजार कर रहे लाभुकों के लिए मंगलवार का दिन बेहद अहम था. लॉटरी के जरिये उन्हें मकान उपलब्ध कराये गये. लॉटरी में शामिल लाभुकों ने अपनी किस्मत आजमायी और अपनी-अपनी पर्ची को निकाला. जिसमें उनके मकान की संख्या लिखी थी. मकान पाकर वे बेहद खुश नजर आये.पारदर्शिता के लिए की गयी लॉटरी:
लॉटरी का आयोजन इसलिए किया गया ताकि पूरी पारदर्शिता बरती जाये. 500 मकान में हर किसी को उनकी पसंद का मकान उपलब्ध कराना मुमकिन नहीं है. लिहाजा प्रशासन ने लॉटरी का आयोजन किया ताकि जिसके हिस्से में जो मकान आये उसे उपलब्ध कराया जाये. इससे लाभुक भी खुश नजर आये कि उनके किस्मत में जो मकान था वह उन्हें मिल गया.500 मकान हैं बनकर तैयार:
बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम जानेवाले मार्ग में छेंड हाउसिंग कॉलोनी के बेहद प्राइम लोकेशन पर इन पांच सौ मकानों का निर्माण किया गया है. इन मकानों का निर्माण दो साल पहले शुरू किया गया था. जिसके बाद अब यह पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है. मकान तैयार होने के बाद इसके आवंटन की प्रक्रिया पिछले कुछ महीनों से चल रही थी. अब प्रक्रिया पूरी होने के बाद मकान आवंटन शुरू कर दिया गया है.सभी लाभुकों को मिलेगा मकान : आयुक्त
एडीएम सह निगम आयुक्त आशुतोष कुलकर्णी ने बताया कि सभी लाभुकों को मकान उपलब्ध कराया जाना है. यह महत्वाकांक्षी परियोजना है, जिसका सभी को इंतजार था. वितरण व्यवस्था को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के लिए हमने यह प्रक्रिया अपनायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है