Rourkela News : रघुनाथपल्ली थाना अंतर्गत अखंडलमणि मंदिर के पास बुधवार की रात दो तेज रफ्तार कार आपस में टकरा गयी. हादसे में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गयीं. दोनों कार के सुरक्षा बैलून खुल जाने के कारण चालकों को ज्यादा चोट नहीं आयी. हादसे के बाद कार चालक फरार हो गये. वहीं दोनों कारें करीब 15 घंटे बाद तक सड़क पर पड़ रही. थाने में इस हादसे की शिकायत किसी वाहन चालक ने नहीं दी थी. गुरुवार की दोपहर पुलिस ने जब्त कर कार को थाने ले आयी. पुलिस दोनों वाहनों के चालक और मालिक का पता लगा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा बुधवार की रात करीब 11 बजे के बाद हुई. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच भी पुलिस कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है