15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News: पूजा-पाठ से नववर्ष के पहले दिन की हुई शुरुआत, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

Rourkela News: नववर्ष पर मां वैष्णो देवी मंदिर, हनुमान वाटिका, सेक्टर-3 अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर समेत शहर के अन्य धार्मिक स्थलों पर भीड़ देखी गयी.

Rourkela News: शहरवासियों ने नववर्ष-2025 के पहले दिन की शुरुआत मंदिरों में देवी-देवताओं के दर्शन व पूजा पाठ से की. शहर व आसपास के मंदिरों में बुधवार को सुबह से ही काफी भीड़ देखी गयी. खासकर दुर्गापूर पहाड़ी पर स्थित मां वैष्णो देवी मंदिर, हनुमान वाटिका तथा सेक्टर-3 अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर में ज्यादा भीड़ देखी गयी. सुबह सात बजे से श्रद्धालुओं की टोली मंदिरों में पहुंचने लगी थी. इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा थी. भक्तों की ओर से भगवान से नववर्ष पर सुख, समृद्धि व शांति की कामना की गयी.

इन मंदिरों में पहुंची भक्तों की टोली

शहर के मां वैष्णो देवी मंदिर व अहिराबंध जगन्नाथ मंंदिर समेत उदितनगर, बसंती काॅलोनी, नयाबाजार व झीरपानी के जगन्नाथ मंदिरों में और दिनों की अपेक्षा ज्यादा लोग जुटे. इसके अलावा सेक्टर-6 तारा-तारिणी मंदिर, सेक्टर-16 मां तारिणी मंदिर, सेक्टर-6 शिव मंदिर, सेक्टर-19 अखंडलमणि मंदिर, सेक्टर-16 धवलेश्वर मंदिर, सेक्टर-18 हनुमान मंदिर व शनि मंदिर, एफसीआइ चौक लोकनाथ मंदिर, उदितनगर अखंडमणि मंदिर, मां सिंहासिनी मंदिर, पानपोष राम मंदिर, सेक्टर-20 डी ब्लॉक शिव मंदिर, सेक्टर-19 मंगला मंदिर, छेंड कॉलोनी के भगवती मंदिर के अलावा हनुमान वाटिका, त्रिशक्ति धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. वहीं वेदव्यास श्री बालुंकेश्वर व श्री चंद्रशेखर मंदिर, तरकेरा धवलेश्वर मंदिर समेत अन्य मंदिरों में भक्तों की टोली पहुंची थी.

मां वैष्णो देवी मंदिर में शाम तक लगी रही भक्तों की कतार

मां वैष्णो देवी मंदिर में नववर्ष पर दर्शन व पूजन को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. सुबह से लेकर देर शाम तक यहां पर भक्तों की लंबी कतार लगी रही. यहां आयोजित भजन कार्यक्रम में भक्त झूमते नजर आये. प्रसाद वितरण भी किया गया. यहां पर मंदिर तक पहुंचने के लिए 700 से अधिक सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता है. वहीं माता के मंदिर में दर्शन करने के बाद ऊपर बने भैरवनाथ मंदिर जाकर भी भक्त दर्शन करते हैं. जिसमें यहां पर दोपहर तक मंदिर के नीचे तक भक्तों की कतार लगी रही. भक्तों को घंटों कतार में इंतजार करना पड़ा, लेकिन माता का दर्शन कर लौटे भक्तों के चेहरों पर एक अलग ही चमक नजर आ रही थी. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर के ऊपर तथा नीचे पुलिस प्रशासन तथा मंदिर कमेटी की ओर से पर्याप्त बंदोबस्त किये गये थे.

बालू से प्रभु जगन्नाथ की कलाकृति बना कर दिया नववर्ष का संदेश

राजगांगपुर के कलाकार समय-समय पर समसामयिक विषयों पर बालू से विभिन्न प्रकार की कलाकृति बना कर अपनी पूरे ओडिशा में अपनी प्रतिभा का परिचय देते रहे हैं. ये कलाकारों आम लोगों का ध्यान भी किसी विशेष विषय की ओर आकृष्ट कराते रहे हैं. नव वर्ष के मौके पर स्थानीय बारु पाड़ा में प्रभु जगन्नाथ की कलाकृति बना कर कलाकारों ने राजगांगपुर वासियों को बधाई दी. सुबह से ही इस कलाकृति को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे तथा इस कलाकृति का दर्शन करते हुए इसकी सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें