Sambalpur News: 2025 दिसंबर तक संबलपुर को टीबी मुक्त बनाना लक्ष्य : धर्मेंद्र प्रधान

Sambalpur News: केंद्रीय मंत्री ने सुशासन दिवस पर संबलपुर में टीबी पीड़ितों के बीच पोषण किट वितरित किया. लोगों को टीबी मुक्त भारत की शपथ दिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 11:34 PM

Sambalpur News: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती और सुशासन दिवस के अवसर पर, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संबलपुर जिले में पंजीकृत टीबी पीड़ितों को मासिक पोषण किट प्रदान किया. इस अवसर पर, उन्होंने उपस्थित जनसमूह को टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ दिलायी और 25 दिसंबर 2025 तक संबलपुर जिले को टीबी मुक्त करने का संकल्प लेने का आह्वान किया. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में श्री प्रधान ने कहा कि टीबी या क्षय रोग एक संक्रामक रोग नहीं है. पर्यावरण प्रदूषण, गरीबी और जागरूकता की कमी के कारण लोग इस रोग का शिकार होते हैं.

संबलपुर में 1435 टीबी मरीज पंजीकृत, 1185 का चल रहा इलाज

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि संबलपुर जिले में पंजीकृत टीबी रोगियों की संख्या 1,435 है, जिनमें से 1,185 का इलाज चल रहा है. हाल ही में 250 नये रोगी भी जुड़े हैं. पोषक आहार, आधुनिक चिकित्सा और जन भागीदारी के माध्यम से टीबी का पूर्ण उन्मूलन संभव है. इसके लिए रोगियों को धैर्य और साहस के साथ इस रोग का मुकाबला करना होगा. संबलपुर सहित पूरे ओडिशा को टीबी मुक्त करने के लिए प्रयास करने होंगे. प्रदूषण कम करने के लिए हरित पर्यावरण का सृजन आवश्यक है. श्री प्रधान ने यह भी कहा कि संबलपुर सहित ओडिशा में ‘निक्षय मित्र’ और कम समय में प्रभावी उपचार जैसे कदमों से टीबी संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. संबलपुर जिले को टीबी मुक्त करने के लिए जनप्रतिनिधि और कॉरपोरेट संस्थाएं जिम्मेदारी ले रही हैं. इस अभियान में समाज के प्रबुद्ध व्यक्ति, युवा संगठन, सामाजिक संगठन और नागरिक भी व्यक्तिगत रूप से शामिल हों. टीबी रोगियों और उनके परिवारों को आर्थिक और अन्य सहायता प्रदान करने की जिम्मेदारी लें.

‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ में शामिल हों लोग

श्री प्रधान ने कहा कि जिला प्रशासन पारदर्शी तरीके से पोर्टल की व्यवस्था सहित विभिन्न योजनाएं बनाये. सेवा भाव से ही समाज को स्वस्थ बनाने का मूल लक्ष्य हासिल होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर, संबलपुर और ओडिशा सहित पूरे भारत को टीबी मुक्त करने के लिए ‘टीबी मुक्त भारत अभियान’ में शामिल हों और क्षय रोग को दूर करने में अपना योगदान दें. श्री प्रधान ने महाप्रभु श्रीजगन्नाथ और मां समलेश्वरी से पीड़ितों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और पारिवारिक मंगल की प्रार्थना की. इस आयोजन में पंचायतीराज मंत्री रविनारायण नायक, संबलपुर विधायक जयनारायण मिश्र, संबलपुर डीएम सिद्धेश्वर बोलीराम बोंडार और अन्य विशेष अतिथि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version