Loading election data...

Rourkela News: नहाय-खाय के साथ लोक आस्था के महापर्व छठ की हुई शुरुआत, खरना आज

Rourkela News: राउरकेला में नहाय-खाय के साथ ही मंगलवार को चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 11:24 PM

Rourkela News: राउरकेला स्टील सिटी व स्मार्ट सिटी के साथ ही आसपास के ग्रामीण इलाकों में मंगलवार को नहाय-खाय के साथ ही चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो गयी है. इस दौरान वेदव्यास स्थित त्रिवेणी संगम घाट व अन्य छठ घाटाें पर स्नान के लिए सुबह से ही छठव्रती पहुंचने लगे थे. छठ व्रत के पहले दिन व्रत रखने वाले छठव्रतियों की ओर से नदियों, तालाबों में स्नान करने के बाद अरवा चावल, चने की दाल और लौकी (कद्दू) की सब्जी का प्रसाद ग्रहण ग्रहण किया गया. वेदव्यास त्रिवेणी संगम घाट समेत सेक्टर-16 डोंगा घाट, झीरपानी का आदित्य घाट, कोयल नदी का हमीरपुर घाट व अन्य घाटों पर व्रती स्नान के लिए पहुंचे थे. मंगलवार को नहाय-खाय के बाद परिवार की समृद्धि और कष्टों के निवारण के लिए इस महान पर्व के दूसरे दिन बुधवार को श्रद्धालु दिनभर निराहार रह कर सूर्यास्त होने की बाद खरना करेंगे. इस दौरान व्रती शाम को खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगे. इसके साथ ही 36 घंटे के निर्जला व्रत का प्रारंभ हो जायेगा. पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को छठव्रती शाम को नदी, तालाबों सहित विभिन्न जलाशयों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करेंगे. पर्व के चौथे दिन शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद ही श्रद्धालुओं का व्रत समाप्त हो जायेगा. इसके बाद व्रती फिर अन्न-जल ग्रहण कर व्रत का पारण करेंगे. मंगलवार को राउरकेला स्टील सिटी के इस्पातांचल के सेक्टरों, स्मार्ट सिटी के बिरसा डाहर रोड, गांधी राेड, वेदव्यास समेत अन्य स्थानों पर छठव्रतियों की ओर से नहाय-खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत की गयी.

शहर के छठ घाटों को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर जारी

लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व को लेकर लेकर शहर के डेढ़ दर्जन से अधिक छठ घाटों को दुरुस्त करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. सेक्टर-16 के डोंगा घाट को छठव्रतियाें के लिए बिहार सांस्कृतिक परिषद की देखरेख व राउरकेला स्टील प्लांट समेत प्रशासन के सहयोग से तैयार किया जा रहा है. यहां पर छठव्रतियों के लिए चेंजिंग रूम बनाने के साथ छठ घाट की सफाई व व्रतियों की सुविधा के लिए मार्ग तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा पानपोष पाढ़ी घाट, पानपोष हाड़पका घाट, होटल सुशील तालाब, रेलवे कॉलोनी गोपबंधुपाली तालाब, सेक्टर-19 हमीरपुर धोबी घाट, सेक्टर-20 बैकुंठ घाट, झीरपानी का आदित्य घाट समेत अन्य घाटों को दुरुस्त करने का काम किया जा रहा है. इन घाटों को गुरुवार को प्रथम अर्घ्य से पूर्व छठव्रतियों के लिए तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है.

विधायक दुर्गा तांती की मदद से तैयार किया जा रहा हमीरपुर का धोबी घाट

कोयल नदी के हमीरपुर धोबी घाट को रजक संघ से जुड़े युवाओं की ओर से तैयार किया जा रहा है. इसमें रघुनाथपाली विधायक दुर्गाचरण तांती की ओर सहयोग दिया जा रहा है. सुनील कुमार रजक ने विधायक तांती का आभार जताने के साथ कहा कि यह बिहार का सबसे बड़ा पर्व है. जिसमें रोशनी की सुविधा भी की जा रही है. इसके अलावा सुरक्षा के लिए अग्निशमन विभाग और पुलिस विभाग को सुरक्षा के लिए इंतजाम करने को अनुरोध किया गया है. इस घाट पर एक हजार से भी अधिक छठव्रती पहुंचते हैं.

झीरपानी आदित्य घाट पर हिंदू जागरण मंच करता है छठव्रतियों की सेवा

कोयल नदी के झीरपानी आदित्य घाट को हिंदू जागरण मंच के प्रयास से दुरुस्त किया जा रहा है. यहां पर नदी का पानी किनारे तक होने के कारण पोकलेन लगाकर बालू जमा करने के साथ सीमेंट की पाइप लगाकर इसे छठव्रतियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा यहां पर आकर्षक ताेरण द्वार बनाने के साथ बिजली की भी सुंदर सजावट की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version