Rourkela News: नगरपालिका में 61 लाख रुपये के मच्छर तेल घोटाला में पूर्व इओ समेत चार आरोपियों को मिली जमानत
झारसुगुड़ा नगरपालिका के बहुचर्चित मच्छर मारने के तेल खरीद घोटाले में गिरफ्तार होने के एक माह बाद हाइकोर्ट ने नगरपालिका के पूर्व कार्यकारी अधिकारी (इओ) मनोज तांडी सहित चार लोगों की जमानत मंजूर की है.
Rourkela News: झारसुगुड़ा नगरपालिका के बहुचर्चित मच्छर मारने के तेल खरीद घोटाले में गिरफ्तार होने के एक माह बाद हाइकोर्ट ने नगरपालिका के पूर्व कार्यकारी अधिकारी (इओ) मनोज तांडी सहित चार लोगों की जमानत मंजूर की है. जमानत मिलने वाले तीन अन्य लोगों में सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास चंद पसायत, सेनेटरी एक्सपर्ट्स विश्व रंजन साहू व मच्छर मारने के तेल सप्लाई करने वाली संस्था फ्यूजन ग्रुप के मालिक आशुतोष शर्मा शामिल हैं. हाइकोर्ट ने चारों को 40 हजार (प्रत्येक) के बेल बांड में जमानत दी है. साथ ही यह भी निर्देश दिया है कि जांचकारी अधिकारी जब भी उनको पूछताछ के लिए बुलायेंगे तो उन्हें थाना जाकर हाजिरी देनी होगी. विदित हो कि झारसुगुडा नगरपालिका में हुए मच्छर मारने के तेल खरीद घोटाले की जांच विजलेंस विभाग के द्वारा शुरू करने के बाद गत 13 दिसंबर को पूर्व इओ सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था. वित्तीय वर्ष 2022/2023 में नगरपालिका द्वारा मच्छर मारने के तेल के लिए टेंडर किया गया था. जिसमें तीन लोगों ने टेंडर डाला था. वहीं सबसे अधिक मूल्य 740 रुपये प्रति लीटर में टेंडर डालने वाली फ्यूजन ग्रुप को ही टेंडर दिया गया था. जबकि इससे पहले उक्त तेल मात्र 77 रुपये प्रति लीटर में खरीदा गया था. लेकिन तत्कालीन इओ मनोज तांडी ने अपने समय में उक्त तेल को प्रति लीटर 740 रुपये खरीदने का निर्णय लिया था. जिसमें फ्यूजन ग्रुप को नगरपालिका की ओर से 9500 लीटर उक्त तेल खरीदने का टेंडर दिया गया था. जिसमें नगरपालिका से 68 लाख 89 हजार 400 रुपये लिये थे. वहीं दो प्रतिशत जीएसटी व सही मूल्य को छोड़ने के बाद 61 लाख 44 हजार 600 रुपये सरकारी फंड से अधिक प्रदान किए गये थे. इसकी बात विजिलेंस विभाग ने अपनी जांच के बाद कही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है