10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा में पहली बार अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार पहुंचा

44.3 डिग्री सेल्सियस के साथ बौध जिला सबसे गर्म रहा. बालेश्वर में एक व्यक्ति की लू से मौत होने की पुष्टि राज्य सरकार ने की है.

भुवनेश्वर. आइएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, ओडिशा में पारा धीरे-धीरे 45 डिग्री के करीब पहुंच रहा है. शुक्रवार को ओडिशा में पहली बार अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया. बौध जिला अधिकतम तापमान 44.3 डिग्री सेल्सियस के साथ राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के अनुसार, बारीपदा में भी शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया. ओडिशा में 10 स्थानों पर अधिकतम तापमान 43 डिग्री या उससे अधिक दर्ज किया गया. बौध में 44.3, बारीपदा में 44.2, झारसुगुड़ा व सुंदरगढ़ में 43.8, अनुगूल में 43.7, टिटिलागढ़ में 43.5, बलांगीर, भवानीपटना, मलकानगिरी, नुआपाड़ा और नयागढ़ में अधिकतम तापमान 43 डिग्री या उससे अधिक रहा. भुवनेश्वर में अधिकतम तापमान 41.4 दर्ज किया गया, जबकि कटक में 42.7 डिग्री सेल्सियस रहा. आइएमडी ने अगले दो दिनों के लिए ओडिशा के 19 जिलों में लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि, ऐसी संभावना है कि 48 घंटों के बाद आंधी की गतिविधियों के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जायेगी. बारिश से राज्य के लोगों को काफी राहत मिलने की संभावना है.

राज्य में 853 स्थानों पर जल रहे जंगल

ओडिशा के मलकानगिरी से लेकर मयूरभंज तक कई हेक्टेयर जंगल जलकर राख हो गये हैं. मलकानगिरी, कोरापुट, कालाहांडी, रायगड़ा, कंधमाल, गंजाम और गजपति जिलों में आग ने भीषण रूप ले लिया है. मलकानगिरी जिले के चित्रकोंडा और कलीमेला में 14 तारीख से जंगल जल रहे हैं, लेकिन वन विभाग इसे पूरी तरह बुझाने में नाकाम रहा है. इससे भी अधिक चिंताजनक तथ्य यह है कि पिछले 24 घंटों में जंगल की आग दोगुनी हो गयी है. बुधवार दोपहर को 438 स्थानों पर आग लगने का पता चला था, जबकि आज यह 853 तक पहुंच गया है. इतना ही नहीं, सात दिनों के अंदर ओडिशा के जंगलों की आग देश में सबसे ऊपर पहुंच गयी है. देश में 242 स्थानों पर बड़े पैमाने पर जंगल की आग लगी है, जिनमें से 87 अकेले ओडिशा में थे. भारतीय वन सर्वेक्षण (एफएसआइ) के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 31, आंध्र प्रदेश में 25, झारखंड में 23, उत्तराखंड में 14, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में 13 जंगलों में आग लगी है.

बालेश्वर में लू से एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि

ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को पुष्टि की कि इस मौसम में अब तक लू से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने बताया कि बालेश्वर जिले में लू से एकमात्र मौत की सूचना मिली है. राज्य में वर्तमान में चल रही लू की स्थिति के कारण विभिन्न हिस्सों से गर्मी से संबंधित बीमारी के कुल 71 मामले सामने आये हैं. मिश्रा के अनुसार, गर्मी से संबंधित बीमारी के सबसे अधिक 35 मामले सुंदरगढ़ जिले से, 7-7 मामले मयूरभंज और अनुगूल से सामने आये हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राज्य में लू की स्थिति को देखते हुए लोगों को एहतियाती कदम उठाने चाहिए. शिशुओं, बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों जैसे कई कमजोर लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतनी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें