Rourkela News: न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, ठेंड और कंपकंपी से परेशानी
Rourkela News: राउरकेला का न्यूनतम तापमान गुरुवार को 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसमें अभी और गिरावट की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है.
Rourkela News: नया साल अपने साथ ठंड और कनकनी का दोहरा डोज लेकर आया है. स्मार्ट सिटी के न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. गुरुवार को शहर का न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो बुधवार को 12.4 डिग्री सेल्सियस था. चौबीस घंटे के अंदर दो डिग्री और पारा गिरने से सुबह से लेकर रात तक कनकनी और ठंड महसूस हुई. जिससे लोग बेहाल नजर आये. आलम यह है कि शाम के आठ बजते ही सड़कें सुनसान हो जा रही हैं. लोग घरों में दुबक रह रहे हैं.
31 दिसंबर से लगातार जारी है तापमान में गिरावट
नया साल आने के पहले ही मौसम में यह बदलाव देखा जा रहा था. लगातार न्यूनतम तापमान में गिरावट हो रही है. बुधवार को भी दो डिग्री की गिरावट के साथ हल्की शीतलहर से कनकनी बढ़ गयी थी. जिस कारण दोपहर के समय भी राहत पाने के लिए लोग धूप सेंकते नजर आये थे. वहीं शाम ढलने के साथ कनकनी से बचने के लिए अधिकतर लोग घरों में दुबके रहे. शहर में 31 दिसंबर से पहले न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि होने से ठंड से मामूली राहत मिली थी. लेकिन बुधवार को अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट का असर नजर आने लगा है. जिससे नववर्ष के पहले ही दिन ठंड ने एक बार फिर से जोरदार दस्तक दे दी है. तापमान में गिरावट के साथ हल्की शीतलहर के कारण दोपहर के समय भी ठंड का अहसास हो रहा है. इसे लेकर दोपहर के समय भी लोग स्वेटर व जैकेट पहनकर घर से बाहर निकल रहे है. वहीं बढ़ती ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी छोटे-छोेटे बच्चों व बीमार बुजुर्गों को हो रही है.
शहर में पिछले चार दिनों का अधिकतम व न्यूनतम तापमान
सोमवार : अधिकतम तापमान-28, न्यूनतम तापमान-16.8मंगलवार : अधिकतम तापमान-26.9, न्यूनतम तापमान-14.6बुधवार : अधिकतम तापमान-27.7, न्यूनतम तापमान-12.4गुरुवार : अधिकतम तापमान- 27.0, न्यूनतम तापमान -10.7आर्द्रता : अधिकतम 95 फीसदी तथा न्यूनतम 47 फीसदी
बस्ती सुरक्षा समिति ने दिव्यांग व वरिष्ठ नागरिकों में कंबलाें का किया वितरण
राउरकेला बस्ती सुरक्षा समिति की ओर से नववर्ष के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों के लिए सेवा-सम्मान कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया. राउरकेला इंडस्ट्रीयल एस्टेट कम्युनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष बीरेन सेनापति ने की. बतौर मुख्य अतिथि राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक ने 300 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों को कंबल देकर सम्मानित किया. वरिष्ठ नेताओं एवं समाजसेवियों को सम्मानित किया. मौके पर आदिकंद भोल, नवीन होता, दिलीप सामल, अक्षय धल, अनाथ राउत, सुशांत खुंटिया, अभिमन्यु दास, भागीरथी महल, निरंजन बारिक, चतुर्भुज सामल, विजय बराल, शुकदेव मल्लिक, सादिक अल्ली, रवि नारायण सामल, सोहन अल्ली, शशधर महापात्र मंचासीन थे. आयोजन में समिति के सदस्य कैलाश साहू, बुलु दास, जीतेंद्र दास, सतीश शर्मा, जफर नुमान, तुहिद लाल, मो मंजूर, मो इम्तियाज, रवींद्र शर्मा, प्रफुल्ल बारिक और प्रमोद दास ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है