Rourkela News: स्मार्ट सिटी राउरकेला का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. नतीजतन ठंड के साथ लोगों को कनकनी महसूस हो रही है. सुबह से लेकर रात तक यही स्थिति है. सुबह से सूरज ढलने तक की धूप शहरवासियों को अच्छी लग रही है. धूप बिल्कुल चुभ नहीं रही, जिससे लोग इसका आनंद ले रहे हैं. सुबह के समय में पूरा जिला कुहासे के आगोश में रह रहा है, जिससे लोगों, खासकर वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यह स्थिति पिछले तीन-चार दिनों से देखी जा रही है. जिले के शहरी इलाकों से इतर ग्रामीण इलाकों में ठंड ज्यादा महसूस हो रही है. खासकर खाली इलाके और जंगल से सटे इलाकों में ठंड लोगों को चुभ रही है. मौसम विभाग के अनुसार ठंड अभी और बढ़ेगी. मौसम विभाग ने सुंदरगढ़ जिले के लिए येलो वर्निंग जारी की है, जिसका मतलब है कि अभी ठंड लगातार बढ़ती रहेगी. न्यूनतम तापमान में और गिरावट होने पर ठंड और कनकनी दोनों बढ़ेगी.
गर्म कपड़ों के बाजार में दिखी रौनक
सेक्टर-21 कोणार्क टॉकीज के पास तथा सेक्टर-3 मैदान में लगे गर्म कपड़ों के बाजार में भी इन दिनों बिक्री तेज हो गयी है. गर्म कपड़ों के बाजार में खरीदारों के भारी संख्या में पहुंचने से दुकानदारों के चेहरे खिले नजर आ रहे हैं. यहां पर गर्म कपड़े खरीदने के लिए लगातार ग्राहकों की भीड़ जुट रही है. ठंड बढ़ने पर बिक्री में और तेजी आने की उम्मीद दुकानदारों को है. इधर, सोमवार को राउरकेला का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान : 9.7 डिग्री सेल्सियस अधिकतम आर्द्रता 95 फीसदी तथा न्यूनतम आर्द्रता 46 फीसदी रही.रेलनगरी में ठिठुरन भरी ठंड से बढ़ी परेशानी
बंडामुंडा में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. शहर के बाजारों में कई दुकानों के सामने अलाव जलाये जा रहे हैं. रात-दिन कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. खासकर सुबह के समय शहर कोहरे के आगोश में होता है. कोहरे के कारण अब जहां सुबह लोग जरूरी काम होने पर ही घरों से निकलते हैं, वहीं ज्यादा ठंड पड़ने के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है.चार दिन से ठिठुर रहा झारसुगुड़ा, न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री पहुंचा
झारसुगुड़ा जिला पिछले चार दिनों से ठंड से ठिठुर रहा है. शहर का पारा लगातार गिर रहा है. रविवार को न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो कि गत दो दिन के तापमान 9.8 एवं 10.4 से नीचे है. ठंडी हवा चलने से पूरे जिला में ठंड का प्रभाव बढ़ने लगा है. जिसके कारण चारों ओर लोग कड़कड़ाती ठंड का अनुभव करने लगे हैं. बढ़ती ठंड से जिले भर में सुबह व शाम के समय रास्ते सुनसान नजर आने लगे हैं. लोग घर से निकलने के पहले गर्म कपड़े से खुद को ढककर निकलने के लिए विवश हो गये हैं. अभी तापमान में और गिरावट की बात मौसम विभाग की ओर से कही जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है