25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rourkela News : पूर्व कुलपति प्रो ध्रुवराज नायक हत्याकांड के दोषी को आजीवन कारावास

शराब पीने के लिए एक सौ रुपये नहीं देने पर प्रो ध्रुवराज नायक की 27 जुलाई 2021 को कर दी गयी थी हत्या

Rourkela News :

संबलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ ध्रुवराज नायक हत्याकांड में झारसुगुड़ा एडीजे कोर्ट ने शुक्रवार को फैसला सुनाया. अदालत ने मामले में दोषी प्रवीण धुरिया को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. गौरतलब है कि संबलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर डॉ. ध्रुवराज नायक की हत्या 27 जुलाई 2021 को हुई थी. उनकी हत्या झारसुगुड़ा जिले के लैयकेरा थाना अंतर्गत कुआरमाल (सरगीगुड़ा) में कर दी गयी थी. शराब पीने के लिए 100 रुपए नहीं देने पर आरोपी ने उनकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. दरअसल 27 जुलाई 2021 की सुबह झारसुगुड़ा जिले के कुआरमाल गांव में संबलपुर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति और प्रसिद्ध पर्यावरणविद् प्रोफेसर ध्रुवराज नायक अपने घर पर थे. अदालत में दोषी करार प्रवीण धुरिया उनके घर सुबह के समय पहुंचा था. उसने शराब पीने के लिए 100 रुपए मांगे थे. इस बात को लेकर प्रो नायक के साथ उसकी बहस हो गयी थी. बदमाश ने पैसे न मिलने पर उनपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. गंभीर रूप से घायल प्रो नायक को परिवार ने गंभीर हालत में झारसुगुड़ा शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया. लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. घटना ने राज्य के शिक्षा जगत को हिलाकर रख दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें